Ballia News: बलिया में जींस-टीशर्ट पहने गुजरात की चार लड़कियों के भीख मांगने का रहस्य गहरा रहा है। पुलिस ने लड़कियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की, मानव तस्करी और गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
Ballia News: बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जींस और टी-शर्ट पहने चार लड़कियां सड़क किनारे लोगों से भीख मांगती मिलीं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हो गए और पुलिस थाने में शिकायत की। ये लड़कियां गुजरात से आई हुईं बताई जा रही हैं और फिलहाल बलिया रेलवे स्टेशन के पास किसी धर्मशाला में रह रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बलिया में लड़कियां, गुजरात के आधार कार्ड
Ballia News: जानकारी के अनुसार, बलिया-सिकंदरपुर नेशनल हाईवे पर भीख मांगते देख पुलिस ने इन चारों लड़कियों को हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ के लिए महिला थाने भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ये लड़कियां सिर्फ भीख ही नहीं मांग रही थीं, बल्कि उनके पास 10 रुपये की कुछ किताबें भी थीं, जिन्हें वे बेच भी रही थीं। इनके पास से गुजरात के आधार कार्ड मिले है।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाने भेज दिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार, इन लड़कियों का तरीका सामान्य भिखारियों जैसा नहीं था। वे न केवल रास्तों पर खड़े होकर लोगों से पैसे मांग रही थीं, बल्कि उनके पास 10 रुपये की कुछ किताबें भी थीं, जिन्हें वे ‘बेच’ भी रही थीं। यह अनूठा तरीका पुलिस के लिए भी नया था। जांच के दौरान इनके पास से गुजरात के आधार कार्ड बरामद हुए हैं, जिसने इनके गुजरात कनेक्शन की पुष्टि की है और इस पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।
घर से भागीं या मानव तस्करी का शिकार
Ballia News: पुलिस के सामने अब कई बड़े और अनसुलझे सवाल हैं। आखिर इतनी कम उम्र की ये लड़कियां इतनी दूर गुजरात से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर बलिया कैसे पहुंचीं? क्या ऐसी कोई विकट परिस्थिति या मजबूरी थी कि उन्हें अपने घर-बार छोड़कर सड़क पर इस तरह भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा? क्या वे अपने घर से भागी हुई हैं? या फिर, सबसे गंभीर आशंका यह है कि कहीं वे किसी बड़े आपराधिक गिरोह या मानव तस्करी का शिकार तो नहीं हैं? पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन लड़कियों का परिवार सुरक्षित है या उनका कोई अता-पता नहीं है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। महिला थाने में इन लड़कियों का विस्तृत वेरिफिकेशन किया जा रहा है, ताकि उनकी सटीक पहचान और उनके बारे में हर बारीक जानकारी हासिल की जा सके।
प्रशासन अलर्ट- किसी बड़े गिरोह की आशंका
Ballia News: स्थानीय प्रशासन ने भी इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। सुखपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि ये लड़कियां सिर्फ नेशनल हाईवे पर ही नहीं, बल्कि बलिया के अन्य प्रमुख चौराहों और मार्गों पर भी इसी तरह जींस-टीशर्ट पहनकर भीख मांगती मिली हैं। कई बार ये कोई रसीद या कोई कार्ड दिखाकर लोगों से मदद की गुहार लगा कर पैसे मांगती हैं। पुलिस अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये लड़कियां किसी संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं, जो मासूमों का इस्तेमाल कर रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि लड़कियों के बारे में हर संभव छानबीन करने के साथ ही उनके परिवार वालों से भी संपर्क साधने की हरसंभव कोशिश की जा रही है, ताकि इस पूरे रहस्य पर से पर्दा उठ सके और इन लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसके पीछे के सच को जानने का इंतजार कर रहे हैं।
Rajasthan is known for its beautiful palaces especially tourist attractions of historical ages like the royal forts and palaces, unique culture, topography and mouthwatering...
In a deeply disturbing incident from Kerala’s Kannur district, a 40-year-old woman named Raseena reportedly died by suicide following alleged public shaming by a...