Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 15, 2025

केदारनाथ से आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत

The CSR Journal Magazine
Uttarakhand Kedarnath Helicopter Accident: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की पवित्र यात्रा के दौरान रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर, जिसमें छह श्रद्धालु और पायलट सवार थे, गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुए हादसे अफसोस जताया। हादसे के चलते उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभावी रूप से केदारनाथ धाम के लिए हेलिकाप्टर सेवा पर रोक लगा दी है। अगले आदेश के आने तक यात्री बाबा के दर्शनों के लिए हेली सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे।

केदारनाथ धाम से लौटते वक़्त हुई दुर्घटना

केदारनाथ से तीर्थ यात्रियों को लेकर वापस गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के नज़दीक धुरी खर्क के समीप क्रैश हो गया, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में महाराष्ट्र के एक दंपति और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। घटना आज सुबह 5.30 बजे के करीब की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर आर्यन हेली एविशन का बताया जा रहा है। इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छः लोग सवार थे। गौरीकुंड के ऊपरी इलाके में घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 5:17 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर में वह क्रैश हो गया। शुरुआती जांच में खराब मौसम और दृश्यता कम होना हादसे की वजह मानी जा रही है। राहत और बचाव टीमों को मौके पर भेजा गया है।

दुर्घटना की वजह खराब मौसम

बताया गया कि तकनीकी समस्या और विपरीत मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। दो मई को हिमालयी मंदिर केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से हेलीकॉप्टर क्रैश होने की यह पांचवीं घटना है। आज की घटना के बारे में बताया गया है कि दिनांक 15.06.25  को समय लगभग 05:17 बजे आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर छह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया था। रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर के अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ हेली क्रैश के दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। जायसवाल दंपती, जो महाराष्ट्र से आया था, वो और उनके 23 महीने के बच्चे की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है। साथ ही दो स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई है।
मृतकों के नाम
1.राजवीर-पायलट
2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ
3.विनोद
4.तृष्टि सिंह
5.राजकुमार
6.श्रद्धा
7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

सीएम धामी ने जताया अफ़सोस

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर पोस्ट कर केदारनाथ रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर हादसे को अत्यंत दुःखद बताया। सीएम धामी ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए कहा कि एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य टीमें राहत-बचाव में लगी हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदारनाथ से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पिछले महीने भी एक हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

इससे पहले भी आठ मई को उत्तरकाशी में गंगोत्री जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें छह लोगों की जान गई थी। सात जून को भी केदारनाथ जाने वाले एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। केदारनाथ धाम आम जनमानस की आस्था का केंद्र और शिव भक्तों का कैलाश है। मई में बाबा के धाम के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है, जिसे कोई भी दुर्घटना रोक नहीं पाती। हालांकि पल पल बदलते मौसम के चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मई में केदारनाथ यात्रा शुरू होने के 45 दिनों में 28 लाख श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंच चुके हैं, जो अब तक का सर्वोच्च रिकार्ड है।

Latest News

Popular Videos