गरीब और मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए राहत की नई उम्मीद
Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने जनता के स्वास्थ्य हित में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महात्मा फुले जन आरोग्य योजना (Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana – MJPJAY) का बड़ा विस्तार किया है। अब राज्य के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को गंभीर बीमारियों के इलाज में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार मिलेगा।
Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana में हुआ बड़ा बदलाव
पहले इस योजना के तहत 1300 बीमारियों का इलाज शामिल था, जिसे अब बढ़ाकर 2399 यानी लगभग 2400 बीमारियां कर दिया गया है। यानी अब पहले से लगभग दोगुने रोगों का मुफ्त इलाज (Free Treatment in Maharashtra) संभव होगा। साथ ही, कुछ गंभीर और महंगे इलाजों के लिए सरकार अब 10 लाख रुपये या उससे अधिक की लागत भी खुद वहन करेगी। इसमें हृदय, कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट जैसी महंगी बीमारियां शामिल हैं।
पैकेज दरों में भी हुआ इज़ाफ़ा
राज्य सरकार ने इस योजना के तहत आने वाले उपचारों के पैकेज रेट (Treatment Packages) को भी दोगुना कर दिया है। इसका सीधा फायदा अस्पतालों और मरीजों दोनों को मिलेगा। अस्पताल अब ज्यादा सेवाएं दे पाएंगे, और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में कोई भी नागरिक पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा। यह फैसला गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि महात्मा फुले जन आरोग्य योजना (MPJAY Expansion) के इस विस्तार से अब हर जिले के लाखों नागरिकों को राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और मजबूत होगी।
Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana: जनता के लिए राहत की नई किरण
इस योजना से अब ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों, मजदूरों और शहरी झुग्गी वासियों को भी मुफ्त इलाज (Free Healthcare Maharashtra) का लाभ मिलेगा। अस्पतालों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता भी दी जा रही है। राज्य सरकार का यह कदम महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवाओं को नया आयाम देगा और “सभी के लिए स्वास्थ्य (Health for All)” के लक्ष्य को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Indians planning to travel this November can consider Nepal — a land where mountains breathe, rivers sing, and every corner echo ancient stories. For...
महाराष्ट्र सरकार ने आज GAME (Global Alliance for Mass Entrepreneurship) के साथ बड़ा करार किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वर्षा निवास पर...