Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 8, 2025

फिर दहला पाकिस्तान.. लाहौर के बाद अब कराची में विस्फोट, धमाके से अफरातफरी

Karachi News: पूरे कराची में सायरन बज रहे हैं और कई जगहों को बंद कर दिया गया है। धमाकों के बाद कराची में फिर अलर्ट की घोषणा की खबरें हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है। कराची के शराफी गोथ के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई है। इलाके के SSP के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से धातु के टुकड़े बरामद किये हैं। विस्फोट की घटना के बाद बचाव और कानून प्रवर्तन दल भी घटस्थल पर पहुंच गई है। विस्फोट के बाद कराची में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और सुरक्षाबलों के भी होश उड़े हुए हैं।

कराची में भी धमाका

पाकिस्तान में इस समय खौफ का माहौल इस कदर है कि वहां से बार-बार धमाके की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर सामने आई है। दावा है कि पाकिस्तान के कराची में जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका लाहौर में हुए धमाके के कुछ ही घंटे बाद हुआ है। गुरुवार के दोपहर में धमाके की खबरें सामने आई हैं। कुछ स्थानीय स्रोतों और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मिसाइल हमले के रूप में दावा किया है। ये घटना भारत की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई के बाद बढ़ते तनाव के बीच हुई है। जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो सकती है।

लाहौर में भी तेज धमाके हुए

असल में यह धमाके तब हुए हैं जब सिर्फ एक या दो घंटे पहले लाहौर में भी तेज धमाके हुए हैं। लाहौर में तो एक के बाद एक तीन धमाके हुए हैं। लेकिन कराची में एक धमाका हुआ है। खबर है कि पूरे कराची में सायरन बज रहे हैं और शहर के कई इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। अभी तक पाकिस्तानी अधिकारियों या सेना की ओर से इन धमाकों के बारे में पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह जरूर कहा गया कि इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं और आम लोगों को पास आने से रोका जा रहा है। जहां एक ओर लाहौर एयरपोर्ट पर एक के बाद एक धमाके हुए, वहीं बलूचिस्तान में भी बलूच लिबरैशन आर्मी ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। धमाकों के बाद कराची में अलर्ट की घोषणा की खबरें हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है।

पाक आतंकी ठिकानों पर भारत का एयर स्ट्राइक

इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने 7 मई को जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह और मुरिदके पर भी हमले किए, जिसने आतंकी मसूद अज़हर के पूरे कुनबे के नेस्तनाबूत होने की ख़बर है। पाकिस्तान ने इन हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाया क्योंकि भारतीय सेना मुस्तैदी से पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Latest News

Popular Videos