app-store-logo
play-store-logo
August 19, 2025

‘हमारी सरकार Election Commissioners को नहीं छोड़ेगी’: Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला

The CSR Journal Magazine
कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने अपनी ‘Voter Adhikar Yatra’ के दौरान Election Commission of India (ECI) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने चुनाव आयोग पर vote chori (वोट चोरी) के गंभीर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि जब देश और बिहार में INDIA alliance की सरकार बनेगी, तो Chief Election Commissioner (CEC) और अन्य निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राहुल गांधी ने यह बातें सोमवार को Aurangabad और Gaya Ji में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं।

बारिश के बीच गरजे राहुल, दिखाया संविधान

Gaya Ji में तेज बारिश के बीच राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए हाथ में संविधान की प्रति लहराई और कहा, “यह भारत माता का संविधान है। Narendra Modi और चुनाव आयोग जब vote chori करते हैं, तो वे भारत माता और संविधान पर हमला करते हैं।” उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार बिहार को special package देने की बात करती है, उसी तरह चुनाव आयोग ने Special Intensive Revision के नाम पर बिहार में वोट चोरी का नया तरीका निकाला है।

‘जनता मांगेगी चुनाव आयोग से हलफनामा’

Rahul Gandhi ने खुलासा किया कि ECI उनसे affidavit मांग रहा है, लेकिन अब समय आ गया है जब जनता खुद चुनाव आयोग से जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा, “चोरी इनकी पकड़ी गई, लेकिन मुझसे हलफनामा मांगा जा रहा है। पूरा देश आपसे हलफनामा मांगेगा। हर राज्य, हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में आपकी यह चोरी जनता को दिखाई जाएगी।”

Voter List से हटाए गए लोगों से मुलाकात

Rahul Gandhi ने यात्रा के दौरान Sasaram, Aurangabad और Gaya में उन नागरिकों से मुलाकात की जिनके नाम voter list से हटा दिए गए थे, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट डाले थे। उन्होंने कहा कि यह SIR प्रक्रिया एक planned voter deletion का हिस्सा है, जिसे वोटिंग अधिकार छीनने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता साथ

Rahul Gandhi की यात्रा में RJD नेता Tejashwi Yadav, CPI(ML) के महासचिव Dipankar Bhattacharya, VIP प्रमुख Mukesh Sahani और Mahagathbandhan के कई अन्य नेता शामिल हुए। यात्रा के दौरान राहुल और तेजस्वी ने Dev Surya Mandir के दर्शन भी किए। रास्ते में जगह-जगह जनता ने “Vote Chor, Gaddi Chor” के नारे लगाए।

‘Election Commission BJP के लिए काम कर रहा’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता खो चुका है और अब वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी, “मैं जो कहता हूं, वह करता हूं। तीनों Election Commissioners सुन लें, आज आपके ऊपर मोदी सरकार की छाया है, लेकिन कल INDIA गठबंधन की सरकार होगी और तब आपसे जवाब मांगा जाएगा।”
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra ने बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है। उन्होंने ECI को खुली चेतावनी देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। INDIA गठबंधन इस यात्रा को electoral reform और voter rights awareness का माध्यम बता रहा है, जबकि भाजपा और NDA इसे political drama कह रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे vote chori के खिलाफ देशभर में आंदोलन चलाएंगे और जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos