Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
August 2, 2025

माउंटेन मेन दशरथ मांझी के परिवार ने महागठबधंन की जीत के लिए काँवर यात्रा की शुरू

The CSR Journal Magazine
  बिहार में महागठबंधन की सरकार बने इस मनोकामना को लेकर देवघर चले पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पोती और दामाद , पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पोती व दामाद ने कहा की बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार का होगा विकास।
बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सरगर्मियां तेज हो गई है, वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का परिवार कांवर लेकर लंकेश्वर महादेव देवघर के लिए रवाना हो गए। गेरुआ वस्त्र धारण कर पूरी श्रद्धा और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए पति पत्नी दोनों वजीरगंज स्टेशन पहुंचे, जहां से ट्रेन से यात्रा कर सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल लेकर बाबा की नगरी देवघर पैदल यात्रा करेंगे।

राहुल गाँधी के पक्का घर बनवाने से प्रभावित दशरथ मांझी के पोती-दामाद ने की महागठबंधन की जीत की कामना

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत हो व बिहार में महागठबंधन की सरकार बने जिसके लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे। ताकि जैसे मेरे घर का विकास हुआ है उस तरह पुरे बिहार का विकास हो इस मनोकामना के साथ पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का पोती और उनके पति कांवर लेकर देवघर के लिए निकल पड़े। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पौत्र दामाद और दशरथ मांझी की पौत्री सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर 105 किलोमीटर पैदल चलकर देवघर पहुंच बाबा बैजनाथ पर गंगाजल अर्पित करेंगे और बाबा बैजनाथ से प्रार्थना करेंगे की आने वाले विधानसभा चुनाव बिहार में महागठबंधन की जीत हो और उनकी सरकार स्थापित हो।

पोती अंशु कुमारी ने महागठबंधन की सरकार बनने पर परिवार के सदस्य के लिए विधानसभा टिकट मांगा

वहीं पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की पौत्री अंशु कुमारी ने बताया की पिछले जून के महीने में मेरे घर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी आए थे, लेकिन हम लोगो ने अपने घर और उसकी माली हालत के बारे में कुछ नहीं बताया था, उसके पहले हम लोग कई नेता को अपने घर के स्थिति के बारे में बताये थे मगर राहुल गाँधी को कुछ नहीं बताये थे वह आए और चले गए और कुछ दिन बाद कांग्रेस पार्टी के कुछ लोग आए और मेरा मकान बनवाने लगे और आज मकान बन गया है और इसी वजह से हमलोग दुआ कर रहे है की बिहार में महागठबंधन की सरकार बने और इसी कामना के साथ हमलोग आज देवघर जा रहे है और बाबा बैजनाथ से दुआ मांगने जा रहे है की जैसे मेरा घर बना दिया है वैसे ही मेरे परिवार के किसी सदस्य को बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देकर चुनाव लड़ा दे.

पोते दामाद मिथुन मांझी ने किया वादा – महागठबंधन की सरकार बनी तो जीवन भर करेंगे देवघर की पैदल काँवर यात्रा

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पौत्र दामाद मिथुन मांझी ने बताया की हमलोग देवघर जा रहे है और वजीरगंज स्टेशन से ट्रेन के द्वारा निकल रहे है और हमलोग देवघर इसलिए जा रहे है की आप लोग जानते है की पिछले महीने हमारे घर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी आए हुए थे और वह अपने मन से हमारा मिट्ठी के घर को पक्का का घर बनवा दिया है और घर बन कर तैयार भी हो गया है और कुछ दिन बाद वह खुद घर पर आएंगे और फीता काटकर उद्धघाटन करेंगे। इसके कारण हमलोग देवघर जा रहे है की हे भोले बाबा अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो हम सब जिंदगी भर देवघर पैदल कांवर लेकर आते रहेंगे इसी कामना के साथ आज हमलोग देवघर जा रहे है और राहुल गाँधी और कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष से हमलोगो की बात चल रही है की आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किसी एक सीट से हमलोगो को टिकट मिलेगा और चुनाव लड़ेंगे और चुनाव में जीत की कामना को लेकर भी देवघर में बाबा बैजनाथ से प्राथना करेंगे

राहुल गांधी द्वारा घर बनवाए जाने के बाद दशरथ मांझी का परिवार महागठबंधन की जीत के लिए देवघर में प्रार्थना करने निकला

ज्ञात हो की पिछले जून के महीने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के घर आये थे और दशरथ मांझी के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात किया था और दशरथ मांझी के मिट्टी के घर में खटिया पर बैठ कर नारियल पानी पिया था जिसके बाद राहुल गाँधी दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को अपने साथ राजगीर लेकर गए थे जहां पर कांग्रेस पार्टी का महिला सम्मान समारोह आयोजित था और राहुल गाँधी के वापस जाने के दस दिन बाद कांग्रेस के कुछ नेतागण फिर से दशरथ मांझी के घर आये थे और उनका घर बनाने के लिए सामग्री को गिराने लगे और घर बनाने का कार्य शुरू कर दिया था जो आज दशरथ मांझी का घर बनकर तैयार हो चुका है और घर बनाने के बाद दशरथ मांझी का पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी के कायल हो गए है और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में उनकी महागठबंधन की सरकार बने इसके लिए बाबा बैजनाथ से प्राथना करने के लिए कांवर लेकर देवघर जा रहे है।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos