Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 15, 2025

Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने शुरू की भारत की पहली Gyrocopter सेवा

The CSR Journal Magazine
Uttarakhand Tourism विभाग ने देश की पहली Gyrocopter Service शुरू की है। Himalayan Air Safari के तहत इस Gyrocopter सेवा का परिचालन हरिद्वार से शुरू किया गया है। इस तरह की नई पहल भारत में हवाई पर्यटन की दुनिया में एक नया रोमांचकारी अनुभव करने वालों के लिए वरदान की तरह है।

Himalayan Air Safari, भारतीय Tourism में एक नया मोड

Uttarakhand में Himalayan Air Safari की Gyrocopter सेवा सुरक्षित और आरामदायक सुविधाओं से लैस है। Gyrocopter के अनुभवी पायलट उड़ान के दौरान एक गाइड की तरह किसी विशेष जगह की History और महत्त्व भी बताते हैं ताकि उड़ान के दौरान आप किसी जानकारी से वंचित न रहें। Haridwar से उड़ान भरने वाली Gyrocopter यात्रियों को पवित्र गंगा नदी, हरी-भरी घाटियों और हिमालय पर्वतमाला सहित देवभूमि Uttarakhand के प्रतिष्ठित स्थलों का एक शानदार Aerial View देखने का मौका देती है।

हरिद्वार को वैश्विक मानचित्र पर स्थान दिलाने की कोशिश

GYrocopter सर्विस शुरू करने के पीछे Uttarakhand सरकार का मकसद हरिद्वार को वैश्विक स्तर पर एक Tourist Spot के रूप में पहचान दिलाना है। Gyrocopter सेवा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय, दोनों पर्यटकों को आकर्षित करती है। आध्यात्मिक विरासत से भरपूर Haridwar, Himalayan Air Safari की शुरुआत के लिए बिल्कुल सही स्थान है। हिमालय के प्रवेशद्वार के रूप में जाना जाने वाला Haridwar हर साल लाखों पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की पहली पसंद होता है। Gyrocopter की हर उड़ान, हर की पौड़ी, राजाजी नैशनल पार्क और पवित्र नदियों के संगम के विहंगम दृश्य का साक्षात्कार कराती है।

देवभूमि Uttarakhand है धार्मिक यात्रियों की पहली पसंद

देवभूमि उत्तराखंड किसी परिचय की मोहताज नहीं है। लंबे समय से उत्तराखंड Tracking, River Raffting, और Wildlife Safari के लिए जाना जाता है। Gyrocopter सेवा के जुडने से अब इसका शुमार Adventure और Safari traveling के एक अग्रणी स्पॉट में हो गया है। Gyrocopter यात्रा में रूचि रखने वाले पर्यटक Uttarakhand Tourism की Official Website से इसकी जानकारी और बुकिंग ले सकते हैं।

Latest News

Popular Videos