Home Header News स्पीकर ओम बिरला और सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में होगा सीएसआर...

स्पीकर ओम बिरला और सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में होगा सीएसआर का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह The CSR Journal Excellence Awards 2024

464
0
SHARE
 
दी सीएसआर जर्नल (The CSR Journal) द्वारा आयोजित दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 (The CSR Journal Excellence Awards 2024), 30 सितंबर 2024 को मुंबई में आयोजित हो रहा है। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी है, जो मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। The CSR Journal Excellence Award 2024 में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा के स्पीकर श्री ओम बिरला और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे उपस्थित रहेंगे।

इन कैटेगरीज में दिया जायेगा The CSR Journal Excellence Awards 2024

The CSR Journal Excellence Awards में कॉरपोरेट जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का भी जमावड़ा होगा। इस बेहद ही खास दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने CSR के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये है। Corporate Social Responsibility-CSR के क्षेत्र में 6 कैटेगरीज में The CSR Journal Excellence Awards 2024 दिया जाएगा। ये कैटेगरीज है – एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनिंग, एनवायरनमेंट, हेल्थ एंड सैनिटेशन और वीमेन एम्पावरमेंट एंड चाइल्ड वेलफेयर और स्पोर्ट्स। इस साल दी सीएसआर जर्नल को हर एक कैटेगरी में रिकॉर्ड संख्या में एप्लीकेशन आये, जिनमें से सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन सीएसआर, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया, जो सीएसआर के लिए हमारा नॉलेज पार्टनर है।

अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स है The CSR Journal Excellence Awards 2024 के जूरी

समूचे देश से दी सीएसआर जर्नल को इनमें से प्रत्येक कैटेगरी में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल सइंसेस (Tata Institute of Social Sciences – TISS) जो कि द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 के नॉलेज पार्टनर है उनके द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया। अंतिम दौर के लिए, अपने अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स (Top Bureaucrats in India) ने इस अवार्ड्स को जज किया। बतौर जूरी इन सभी टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने आवेदनों का आकलन किया, कॉरपोरेट हाउसेस के लोगों से बातचीत किया और फिर कौन से CSR Initiatives में कौन से कॉरपोरेट हाउसेस ने उत्कृष्ट काम किया है उसको तय किया जो कि विजेताओं के नामों की घोषणा सीधे अवार्ड फंक्शन में किया जायेगा।
नीरजा बिरला, पी टी उषा, सुनील छेत्री, आयुष्मान खुराना, विक्रांत मस्से, दिया मिर्ज़ा, उपासना, रेवांत जैसी शख्सियत होंगे शामिल
दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स में देश और समाज में अपना विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी अवॉर्ड दिया जायेगा। चाहे कॉरपोरेट हो या फिल्म जगत हर एक फील्ड्स से विशिष्ट लोगों को अवॉर्ड से नवाजा जायेगा। बात करें स्पोर्ट्स की तो पहली बार तीन Paralympic Athlete एक साथ आ रहे है जहां पर The CSR Journal National Hero (Sports) Award दिया जायेगा। इस विशेष The CSR Journal Excellence Awards 2024 में बहुत ही विशेष मेहमानों की मौजूदगी भी रहने वाली है।

ये है हमारे स्पेशल अवॉर्डी –

Name
Award Title
PT Usha, Member of Parliament, Rajya Sabha and President, Indian Olympic Association
The CSR Journal Lifetime Achievement Award
Sunil Chhetri, Indian Footballer
The CSR Journal Pride of India Award
Neerja Birla, Founder and Chairperson, Aditya Birla Education Trust
The CSR Journal Woman Entrepreneur of the Year Award
Upasana Kamineni Konidela, Founder, URLife and Vice Chairperson CSR, Apollo Hospital
The CSR Journal EmpowerHER Champion Award
Dia Mirza, Actor, Producer, UN Secretary General’s Advocate for Sustainable Development Goals
The CSR Journal Sustainability & Climate Advocate of the Year Award
Ayushmann Khurrana, Bollywood Superstar and National Ambassador of Child Rights, UNICEF India
The CSR Journal Ambassador for India’s Youth Award
Revant Himatsingka aka Food Pharmer, Influencer
The CSR Journal Social Influencer of the Year Award
Navdeep Singh, Indian Para Athlete
The CSR Journal National Hero (Sports) Award
Sheetal Devi, Indian Para Athlete
The CSR Journal National Hero (Sports) Award
Avani Lekhara, Indian Para Athlete
The CSR Journal National Hero (Sports) Award
इस अवार्ड्स को होस्ट शाइना खान करेंगी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए अंकुर पाठक स्पेशल परफॉरमेंस देंगे। गौरतलब है कि ये दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स का सातवां संस्करण है जिसकी शुरुआत साल 2016 में The CSR Journal द्वारा की गई। दी सीएसआर जर्नल की ये यात्रा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है।

ये कुछ कॉरपोरेट हाउसेस है जो फाइनल्स में पहुंचे है –

Organisation

Project Name

HDFC Bank Ltd.
HDFC Skill Development Program for Persons with Disability
Hindustan Petroleum Corporation Ltd.
Kashmir Super 50
Amazon India
Amazon Future Engineer Program
Dabur India Limited
Herbal Kingdom
JM Financial Institutional Securities Limited
Integrated Village Development Project
Marico Limited
Jalashay (Watershed Programme)
IndusInd Bank Ltd.
Jawhar – Integrated Development Project
Coca-Cola India Foundation, wholly owned subsidy of Coca-Cola India Private Limited.
Project Jaldhara VI
Sudarshan Chemical Industries Ltd.
Water Resource Development Project
VFS Global
Forest Conservation through Efficient Cook Stoves
Mindspace Business Parks REIT
Durgam Chevu Lake Transformation
Maruti Suzuki India Limited
Health Care Project Multi-Specialty Hospital, Sitapur, Gujarat
Sankara Eye Foundation India
Gift of Vision Program
SBI Foundation
Swasth Mahila, Swasth Goa (Phase 1st , Phase 2nd)
Total Health
Total Health
Bharat Aluminium Company Ltd.
Project Unnati (Phase 2)
NMDC Limited
Balika Shiksha Yojana
Central Coalfields Limited
Handloom Cluster Development Program and Promoting Employment/Self-Employment Opportunities for Santhali Women Residing in Hazaribagh District, Jharkhand under CSR of CCL
Hyundai Motor India Limited
Sports Lab
Jindal Steel and Power
Sports
SBI Foundation
SBIF Ace: Para Athlete Grant Program
Novartis India Ltd
Sustainable Livelihoods for People at High Risk of Unemployment and the Community
Vizag General Cargo Berth Private Limited, (VGCB), a wholly owned subsidiary of Vedanta Limited.
Project Aarogya
Friends Union for Energising Lives (FUEL)

सर्वोच्च पदों पर तैनात देश के ये टॉप ब्यूरोक्रेट्स है The CSR Journal Excellence Awards 2024 के जूरी

• डॉ. आरती सिंह, आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, मुंबई
• श्री. गोपाल शेट्टी, पूर्व सांसद, मुंबई उत्तर और पूर्व सदस्य, महाराष्ट्र विधानसभा
• मनुज जिंदल, संयुक्त प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी)
• निधि चौधरी, आईएएस, निदेशक, नेशनल मॉडर्न आर्ट गैलरी
• प्रवीण परदेशी, आईएएस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन, महाराष्ट्र सरकार
• उपमा दादा चौधरी, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व निदेशक, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी और पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार

ये है हमारे कुछ पार्टनर्स –

दी सीएसआर जर्नल सिटिज़न और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी डोमेन में देश का नंबर वन प्रिंट और डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है। हमारे प्रमुख भागीदार Dr. Shrikant Shinde Foundation, Reliance Industries Limited और Aakshya Infra Projects Private Limited के सहयोग से The CSR Journal Excellence Awards का आयोजन किया जा रहा है। हम हमारे सम्मानित साझेदारों के भी बहुत आभारी हैं।
Official Partners: Ashoka Buildcon Ltd., Maharashtra State Power Generation Co. Ltd., MSRDC, Paradigm Realty, MMRDA, MIDC, SLUM Rehabilitation Authority Brihanmumbai
TV Partners: ABP News and ABP Majha
Knowledge Partners: Tata Institute of Social Sciences (TISS)
PR Partner: AdFactors PR
Venue Partner: Jio World Centre
Gift Partner: Karma Art Gallery and MiRa Gifting Solutions
Travel Partner: Tibro Tours Pvt Ltd
Design Partner: Pixburg
The CSR Journal Excellence Awards 2024 के इस खास आयोजन में जहां देश के कोने कोने से लोग आ रहे है वही इस आयोजन में राजनीतिक, सामाजिक और कॉरपोरेट जगत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
RSVP now to secure your spot and join us for a remarkable evening filled with inspiration, followed by dinner.
https://tinyurl.com/csrawards2024rsvp
Watch the official promo of The CSR Journal Excellence Awards 2024 here
https://youtu.be/8ISA4yLo3mY?si=cmlJsEC6QlIMS61D
The CSR Journal Excellence Awards 2024 में आने के लिए Register करें – https://tinyurl.com/csrawards2024rsvp
For queries, reach out to:
Rahuldeo Sharma at 📞 9869146341 or ✉️[email protected]
Hency Thacker at 📞 8451024438 or ✉️[email protected]
Ahana Bhattacharya at 📞 9836361142 or ✉️[email protected]
Balbir Singh Aulakh at 📞 8879946062 or ✉️[email protected]
Virti Shah at 📞 9099044789 or ✉️[email protected]