Home हिन्दी फ़ोरम देश के सबसे बड़े The CSR Journal Excellence Awards 2024 में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम...

देश के सबसे बड़े The CSR Journal Excellence Awards 2024 में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और कॉरपोरेट्स के दिग्गजों ने बांधा समां

679
0
SHARE
Web
 
दी सीएसआर जर्नल (The CSR Journal) द्वारा आयोजित दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 (The CSR Journal Excellence Awards 2024), 30 सितंबर 2024 को मुंबई में संपन्न हुआ। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी यानी सीएसआर जगत में देश का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी है, जो मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। The CSR Journal Excellence Award 2024 में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, महिला व बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे, सांस्कृतिक कार्य, वन एवं मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, राज्यसभा सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी. टी. उषा, सांसद एवं महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे, सांसद रवींद्र वायकर, पूर्व सांसद राहुल शेवाले, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक रईस शेख जैसे कई दिग्गज उपस्थित रहे।

अवार्ड्स में इंडिया फर्स्ट का रहा थीम, महिला सशक्तिकरण पर भी हुई बात

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अवार्ड्स का थीम ‘इंडिया फर्स्ट’ था, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। The CSR Journal Excellence Awards के इस प्रतिष्ठित आयोजन में 600 से अधिक अतिथि शामिल हुए, जिनमें देश के कोने कोने से ब्यूरोक्रेट, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा नेता, कलाकार, देश के तमाम कॉरपोरेट हाउसेस के प्रतिनिधि और देश का भविष्य कहे जाने वाले मेधावी छात्र शामिल थे।

ओम बिरला (Om Birla) की मौजूदगी में कुल 6 कैटेगरी में दिया गया अवॉर्ड

The CSR Journal Excellence Awards में कॉरपोरेट जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियों का भी जमावड़ा रहा। इस बहुत ही खास दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड में उन तमाम कॉरपोरेट कंपनियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने CSR के माध्यम से समाज में अपनी जिम्मेदारी और अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक उत्थान के लिए बेहतरीन काम किये है। Corporate Social Responsibility-CSR के क्षेत्र में 6 कैटेगरीज में The CSR Journal Excellence Awards 2024 दिया गया। ये कैटेगरीज है – एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, एजुकेशन एंड स्किल ट्रेनिंग, एनवायरनमेंट, हेल्थ एंड सैनिटेशन और वीमेन एम्पावरमेंट एंड चाइल्ड वेलफेयर और स्पोर्ट्स। इस साल दी सीएसआर जर्नल को हर एक कैटेगरी में रिकॉर्ड संख्या में एप्लीकेशन थे। जिनमें से सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन सीएसआर, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई हमारे नॉलेज पार्टनर रहे।

सीएसआर की मदद से जीवन बेहतर बन रहा है – ओम बिरला

दी सीएसआर जर्नल के इस ख़ास मंच से ओम बिरला ने ऑडियंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि “मैं उन सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं जो समाज के वंचित वर्ग के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। कंपनियों द्वारा समाज के लिए किया जा रहा कार्य भी अत्यंत प्रशंसनीय है। मैं कहना चाहूंगा कि यदि आपके प्रयासों से किसी एक व्यक्ति के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाए, तो इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य सरकारों ने समाज की आर्थिक उन्नति के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और आज हम भारत में एक महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक बदलाव देख रहे हैं। हमारा देश एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है और वैश्विक मंच पर सम्मान अर्जित कर रहा है।”

महिलाओं को सशक्त करने की आवश्यकता नहीं है, वे पहले से ही सशक्त हैं – अमित उपाध्याय

The CSR Journal के फाउंडर और एडिटर इन चीफ अमित उपाध्याय ने अवॉर्ड समारोह के थीम ‘इंडिया फर्स्ट’ पर चर्चा करते हुए कहा, “हमारा ध्यान महिलाओं के सशक्तिकरण पर है। यह विषय मेरे दिल के करीब है। मैं हमेशा यही कहता हूं कि महिलाओं को सशक्त करने की आवश्यकता नहीं है, वे पहले से ही सशक्त हैं। भारतीय संस्कृति में समाज के प्रति जिम्मेदारी और सामुदायिक सौहार्द हमेशा से गहरे जुड़े रहे हैं। यह हमारी संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।” इस सितारों से भरे आयोजन में बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना, प्रसिद्ध अभिनेता विक्रांत मैसी, दीया मिर्जा और मानुषी छिल्लर भी शामिल हुए। जो परोपकार और सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। पैरालंपिक एथलीट नवदीप सिंह और अवनी लेखरा को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मंच पर सम्मानित किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम को होस्ट शाइना खान ने किया, जबकि गायक अंकुर पाठक और उनकी टीम ने अपने सुरों से सबको मोहित कर दिया। वी कंपनी द्वारा प्रस्तुत डांस भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। भारत में 2014 से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (Corporate Social Responsibility) अनिवार्य किया गया है और तब से यह क्षेत्र मानव विकास के लिए अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स का आयोजन भारत की कंपनियों द्वारा CSR में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों को सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल किया जाता है।

अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स है The CSR Journal Excellence Awards 2024 के जूरी

समूचे देश से दी सीएसआर जर्नल को इनमें से प्रत्येक कैटेगरी में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल सइंसेस (Tata Institute of Social Sciences – TISS) जो कि द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2024 के नॉलेज पार्टनर है उनके द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया। अंतिम दौर के लिए, अपने अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर तैनात टॉप ब्यूरोक्रेट्स (Top Bureaucrats in India) ने इस अवार्ड्स को जज किया। बतौर जूरी इन सभी टॉप ब्यूरोक्रेट्स ने आवेदनों का आकलन किया, कॉरपोरेट हाउसेस के लोगों से बातचीत किया और फिर कौन से CSR Initiatives में कौन से कॉरपोरेट हाउसेस ने उत्कृष्ट काम किया है उसको तय किया जो कि विजेताओं के नामों की घोषणा सीधे अवार्ड फंक्शन में किया।

ये है The CSR Journal Excellence Awards 2024 के विनर्स

Category
Organisation
Position
 
Education & Skill Training
HDFC Bank Ltd.
1
Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)
2
Amazon India
3
 
 
 
Health & Sanitation
SBI Foundation
1
Sankara Eye Foundation India
2
Maruti Suzuki India Limited
3
 
 
 
Environment
Coca-Cola India Foundation (wholly owned subsidiary of Coca-Cola India Private Limited)
1
 
VFS Global
2
 
Sudarshan Chemical Industries Ltd.
3
 
 
 
Women Empowerment & Child Welfare
NMDC Limited
1
Bharat Aluminium Company Ltd.
2
Central Coalfields Limited
3
 
 
 
Agriculture & Rural Development
Dabur India Ltd.
1
JM Financial Institutional Securities Limited
2
IndusInd Bank Ltd.
3
 
 
 
Sports
Jindal Steel and Power
1
Hyundai Motor India Limited
2
SBI Foundation
3
 
 
 

The CSR Journal के ये है Special Awardees

Awardee Name
Award Title
PT Usha, Member of Parliament, Rajya Sabha and President, Indian Olympic Association
The CSR Journal Lifetime Achievement Award
Sunil Chhetri, Indian Footballer
The CSR Journal Pride of India Award
Neerja Birla, Founder and Chairperson, Aditya Birla Education Trust
The CSR Journal Woman Entrepreneur of the Year Award
Upasana Kamineni Konidela, Founder, URLife and Vice Chairperson CSR, Apollo Hospital
The CSR Journal EmpowerHER Champion Award
Dia Mirza, Actor, Producer, UN Secretary General’s Advocate for Sustainable Development Goals
The CSR Journal Sustainability & Climate Advocate of the Year Award
Ayushmann Khurrana, Bollywood Superstar and National Ambassador of Child Rights, UNICEF India
The CSR Journal Ambassador for India’s Youth Award
Vikrant Massey
The CSR Journal Inspiring Youth Icon Award
Manushi Chhillar
The CSR Journal Celebrity Voice of Change
Revant Himatsingka aka Food Pharmer, Influencer
The CSR Journal Social Influencer of the Year Award
 Navdeep Singh, Indian Paralympic Athlete
The CSR Journal National Hero (Sports) Award
 Avani Lekhara, Indian Paralympic Athlete
The CSR Journal National Hero (Sports) Award

ये है हमारे जूरी –

Arti Singh, IPS, Inspector General of Police, Mumbai
Gopal Shetty, Former Member of Parliament, Mumbai North & Former Member, Maharashtra Legislative Assembly
Manuj Jindal, Joint Managing Director, Maharashtra State Road Development Corporation (MSRDC)
Nidhi Chaudhari, IAS, Director, National Gallery of Modern Arts
Praveen Pardeshi, IAS, Chief Executive Officer, Maharashtra Institution for Transformation, Government of Maharashtra
Upma Dada Chawdhry, IAS (Retd.), Former Director, Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA), Mussoorie & Former Additional Chief Secretary, Government of Himachal Pradesh

Corporate Social Responsibility में इस साल इन कॉरपोरेट्स को Special Commendation Award दिया गया :

Capgemini (For project Digital Academy)
Novartis (For project Sustainable Livelihoods for People at High Risk of Unemployment and the Community)
Redington Limited
Apollo Foundation Total Health (For project Total Health)
Mindspace Business Parks REIT (For project Durgam Chevu Lake Transformation)
Vizag General Cargo Berth Pvt. Ltd. (For project Aarogya)
Marico (For project Jalashay- Watershed Programme)
The CSR Journal Excellence Awards में इन कंपनियों को Special Awardees से सम्मानित किया गया
Annamrita Foundation – The CSR Journal’s Food for Social Change
Wockhardt Foundation – The CSR Journal’s Leader in Health & Community Wellbeing Award 2024
Friends Union for Energising Lives (FUEL) – The CSR Journal’s Skill-a-Nation Pioneer and Leadership Award 2024
SBI Foundation

दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स के पार्टनर्स का शुक्रिया

दी सीएसआर जर्नल सिटिज़न और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी डोमेन में देश का नंबर वन प्रिंट और डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है। दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स को सफल बनाने के लिए हम हमारे पार्टनर्स का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करते है। हमारा प्रमुख भागीदार Dr. Shrikant Shinde Foundation रहा।

हमारे अन्य सम्मानित पार्टनर्स

Our Principal Partner Reliance Industries Limited and is powered by the Aakshya Infra Projects Private Limited, MSRDC, CIDCO and Maharashtra Tourism.

Our Esteemed Partners:

Official Partners: Ashoka Buildcon Ltd., Maharashtra State Power Generation Co. Ltd. (MAHAGENCO), Mangrove Foundation, Paradigm Realty, MMRDA, MIDC, SLUM Rehabilitation Authority Brihanmumbai and MHADA
Venue Partner: Jio World Center
TV Partners: ABP News and ABP Majha
Digital Partner: ABP Live
Knowledge Partners: Tata Institute of Social Sciences (TISS)
Associate Partners: Playbox TV and Microscan
PR Partner: AdFactors PR
Gift Partners: Karma Art Gallery and MiRa Gifting Solutions
Travel Partner: Tibro Tours Pvt Ltd
Design Partner: Pixburg
Talent Partner: Live Clefs and On Call Entertainment
हमारे आगामी संस्करण के The CSR Journal की प्रिंट मैगज़ीन में हमारे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो पर स्पेशल आर्टिकल और कॉलम शामिल होंगे।
To Subscribe please visit thecsrjournal.in/magazine