Home Header News Health & Community Wellbeing में वॉकहार्ट फाउंडेशन ने जीता The CSR Journal...

Health & Community Wellbeing में वॉकहार्ट फाउंडेशन ने जीता The CSR Journal Excellence Award

1070
0
SHARE
Health & Community Wellbeing में वॉकहार्ट फाउंडेशन ने जीता The CSR Journal Excellence Award
 
देश के सबसे प्रतिष्ठित The CSR Journal Excellence Award में Wockhardt Foundation ने बाजी मारी है। वॉकहार्ट फाउंडेशन को 30 सितंबर, 2024 को मुंबई में आयोजित दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स में “हेल्थकेयर और कम्युनिटी वेल-बीइंग में लीडर” के रूप में सम्मानित किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा, महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे की मौजूदगी में ये अवॉर्ड मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। वॉकहार्ट फाउंडेशन के सीईओ डॉ. हुजैफा खोराकीवाला को The CSR Journal Leader in Health & Community Wellbeing Award 2024 प्रदान किया गया।

ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य में काम कर रहा है वॉकहार्ट फाउंडेशन

गौरतलब है कि वॉकहार्ट फाउंडेशन एक राष्ट्रीय स्तर का गैर-लाभकारी संगठन है जो समाज सेवा और मानव कल्याण गतिविधियों में लगा हुआ है। फाउंडेशन के कार्यक्रमों ने वंचितों के जीवन में अपने संचालन के क्षेत्रों में एक उल्लेखनीय बदलाव किया है। वॉकहार्ट फाउंडेशन का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मोबाइल 1000 है जिसके तहत ग्रामीण भारत एवं देश के दूरदराज इलाकों में 1000 मोबाइल स्वास्थ्य वैन संचालित करने और हर साल 25 मिलियन लोगों को निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का लक्ष्य है। आज की तारीख में ये 21 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 210 मोबाइल 1000 वैन चल रही हैं जो भारत के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में 2 मिलियन से अधिक भारतीयों को निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रही हैं।

स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता कार्यक्रम भी संचालित करता है वॉकहार्ट फाउंडेशन

स्वास्थ्य के साथ साथ वॉकहार्ट फाउंडेशन स्वच्छता कार्यक्रम भी संचालित करता है। प्रोन्टो टॉयलेट्स प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है। वॉकहार्ट फाउंडेशन ने अब उड़ीसा में 60,000 से अधिक घरेलू शौचालयों के निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। ई-लर्निंग, वॉकहार्ट कौशल विकास संस्थान और विभिन्न अन्य पहलों जैसे इसके अन्य कार्यक्रमों ने महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है और यह उन क्षेत्रों में अपने सामाजिक कवरेज का विस्तार करना जारी रखता है जहाँ इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।

यह पुरस्कार हमारे 700 योद्धाओं को समर्पित है – डॉ. हुजैफा खोराकीवाला

The CSR Journal से ख़ास बातचीत में वॉकहार्ट फाउंडेशन के सीईओ डॉ. हुजैफा खोराकीवाला ने बताया कि हमारा फाउंडेशन एक सरल दर्शन पर चलता है – “जहां हर मुस्कान मायने रखती है”। डॉ. हुजैफा खोराकीवाला ने कहा, “यह पुरस्कार हमारे फाउंडेशन के 700 योद्धाओं को समर्पित है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने चेहरे पर मुस्कान और प्यार के साथ वंचितों को अपनी सेवाएं देने के लिए अथक परिश्रम किया है।” गौरतलब है कि फाउंडेशन के काम को बाहरी दुनिया में अच्छी तरह से पहचाना गया है और इसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।