Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 10, 2025

पाकिस्तान ने भारत पर दागी फतेह-1 मिसाइल, वायु सेना ने आसमान में ही किया ढेर

Fattah-1 Missile: पाकिस्तान को भारत ने नाकों चने चबवाकर रख दिए हैं। पाकिस्तान की हमला करने की हर कोशिश को भारत बेनकाब कर रहा है। भारत को भारी नुकसान देने के इरादे से गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान अब बैकफुट पर नजर आ रहा है। उसे जमीन पर ही नहीं, बल्कि आसमान में भी भारत ने सबक सिखाने का का किया है। शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल (Fattah-1 missile) का इस्तेमाल किया, लेकिन भारत को डराने के उसके नापाक इरादे धरती पर पहुंचने से पहले ही ढेर हो गए। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम (Indian Air Defence System) ने पाकिस्तान की मिसाइल हवा में मार दी, जिससे पाकिस्तान के इरादों को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान अपनी फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल (Fattah-1 missile) को काफी खतरनाक मानता है। यह मिसाइल भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था। इससे पहले पाकिस्तानी ड्रोन और रॉकेट को भी मार गिराया है।

आधी रात को भारत की और बढ़ी Fattah 1

Fattah 1 Missile: आधी रात को तेज रोशनी के साथ सीमा से लगे भारतीय क्षेत्र में जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई। हरियाणा के सिरसा में आज सुबह सुरक्षाकर्मियों ने मिसाइल का हिस्सा बरामद किया है। इसके बाद ही भारत ने पाकिस्तान के रावलपिंडी समेत कम से कम चार एयरबेस को बर्बाद कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक के बाद अब लंबी दूरी की मिसाइल दागकर तनाव बढ़ाने की नापाक कोशिश करनी शुरू कर दी है। शनिवार तड़के सुबह पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमला किया है। ये मिसाइल जम्मू एयर बेस, और उधमपुर पर दागी गई हैं। हालांकि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से Fattah 1 Missile दागी गई थी। पाकिस्तान की मिसाइल जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गिरी है। इसका मलवा भी यहां पर बरामद किया गया है। उधमपुर के कई इलाकों में अभी भी धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।

जानिए क्या है Fattah 1

Fattah 1 Missile: आर्थिक तंगी के साथ गरीबी से जूझ रहे पाकिस्तान के पास Fattah-1 Missile एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम है। यह काफी खतर्नाक मानी जाती है। यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है। Fateh-1 पाकिस्तान की खुद से बनाई गई एक खास मिसाइल है, जिसे जमीन से जमीन पर मार करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक गाइडेड मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम (GMLRS) का हिस्सा है। इसका नाम ‘फतेह’ रखा गया है, जिसका मतलब उर्दू में ‘जीत’ होता है। इस मिसाइल को पाकिस्तान की सेना ने 2021 में शामिल किया था और हाल ही में 5 मई 2025 को ‘एक्स इंडस’ अभ्यास में इसका सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल पाकिस्तान की सैन्य ताकत को और मजबूत करती है। हालांकि, भारत ने 10 मई 2025 को दावा किया कि उसने Fattah 1 मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में हवा में ही नष्ट कर दिया, जिससे इसकी ताकत पर सवाल उठे हैं।

क्या हैं Fattah 1 की खूबियां

Fattah 1: पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल युद्ध के मैदान में अपनी सटीकता और ताकत के लिए जानी जाती है। यह एक ऐसा हथियार है, जो तेजी, लचीलापन और लागत-प्रभावी डिजाइन को एक साथ लाता है। यह 120 से 140 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है, हालांकि 2025 के टेस्ट में 120 किमी की रेंज का जिक्र हुआ था। इसका 150 से 330 किलोग्राम का विस्फोटक वॉरहेड दुश्मन के ठिकानों, जैसे हवाई रक्षा सिस्टम या कमांड सेंटर, को आसानी से तबाह कर सकता है। Fattah 1 का उन्नत नेविगेशन सिस्टम GPS और इनर्शियल गाइडेंस का इस्तेमाल करता है। यह सिस्टम इसे सटीक निशाना लगाने में माहिर बनाता है। ट्रक पर लगे आठ-सेल लॉन्चर की मदद से इसे कहीं भी ले जाया और तेजी से तैनात किया जा सकता है, जिससे यह युद्ध में फ्लेक्सिबिलिटी देती है। इसकी स्पीड भी प्रभावशाली है, और इसके बाद आए Fattah 2 जैसे मॉडल सुपरसोनिक हैं। यह भारत की सैन्य रणनीतियों, जैसे ‘कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन’, का जवाब देने के लिए बनाई गई है।

पाकिस्तान की है स्वदेशी मिसाइल

Fattah 1 को पाकिस्तान ने अपनी रक्षा कंपनियों, जैसे ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस (GIDS), के साथ मिलकर बनाया है। इसे 2017 में शुरू हुए एक प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया था, जिसका मकसद लंबी दूरी की मिसाइल बनाना था। ऐसा माना जाता है कि यह मिसाइल चीन की A-100 MLRS से प्रेरित है, जिसे पाकिस्तान ने 2019 में हासिल किया था, लेकिन पाकिस्तान इसे पूरी तरह स्वदेशी मानता है। जैसे ही पाकिस्तान ने इसे दागा तो भारतीय सेना ने आसमान में ही नेस्तनाबूद कर दिया। पाकिस्तान के तमाम रॉकेट, ड्रोन और मिसाइलें आसमान में ही नष्ट करने का काम किया गया है। इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। भारतीय सेना ने शुक्रवार की रात भी पाकिस्तान में अफरा-तफरी मचा दी।

पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद

Fattah 1: भारत के साथ बढ़ती तनातनी के बीच पाकिस्तान ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। पाकिस्तान ने देर रात अपने सभी एयरस्पेस को बंद कर दिया है। सभी एयरस्पेस शनिवार 12 बजे तक बंद रहेंगे। रावलपिंडी और रफीकी एयरबेस पर हुए हमले के बाद यह निर्णय लिया गया है, जो किसी बड़े झटके की तरह है।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति पनप रही है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर हवाई हमला कर दिया। भारत के हमले में लगभग 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकी ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त कर दिए।

Latest News

Popular Videos