Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 12, 2025

हां, पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान था…पहलगाम पर घिरे पाकिस्तान ने खुद कबूला गुनाह

Pakistan on Pulwama Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर घिरे पाकिस्तान ने 2019 में पुलवामा में ऐसे ही कायरना हमले में अपनी संलिप्तता की बात खुद कबूलकर ली है। उसके शीर्ष सैन्य अफसर ने पुलवामा को बड़ी ही बेशर्मी से उनके देश का रणनीतिक कौशल Tectical Brilliance बताया है। पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में उसकी सेना का हाथ होने की बात कबूल ली है। पहलगाम हमले पर घिरे पाकिस्तान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत करारा सबक सिखाया है। पुलवामा अटैक में 40 CRPF जवानों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान लंबे वक्त से ऐसे हमले में उसका हाथ होने से इनकार करता रहा। लेकिन अब पाकिस्तान ने कबूल कर लिया है कि पुलवामा हमला उसी ने कराया था। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में मंत्री फवाद चौधरी ने न केवल Pulwama हमले में पाकिस्तान का हाथ कबूल किया, बल्कि इसे इमरान खान की बड़ी कामयाबी भी बताया। इस बयान से पाकिस्तान का आतंकी चेहरा फिर से बेनकाब हो गया है। आखिरकार पाकिस्तान ने कबूल कर लिया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा का हमला उसी ने करवाया था जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Pakistan on Pulwama Attack: पाकिस्तानी वायुसेना के अधिकारी ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान का जबरदस्त सामरिक कौशल था। पाक सेना के अफसर का यह कबूलनामा आतंकियों से पाकिस्तानी सेना और सरकार का भारत के खिलाफ नापाक गठजोड़ का पुलिंदा खोलने के लिए काफ़ी है।

विदेशी मीडिया की मौजूदगी में दावा

Pakistan on Pulwama Attack: पाकिस्तान के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने शुक्रवार को ये दावा किया था। औरंगजेब ने माना कि ये पाकिस्तानी सेना का जबरदस्त सामरिक कौशल था। उसने ये बात दर्जनों मीडियाकर्मियों, खासकर विदेशी संवाददाताओं के समक्ष की थी। पाकिस्तानी वायुसेना के जनसंपर्क विभाग के निदेशक औरंगजेब ने कहा, ‘हमने उन्हें पुलवामा में अपना रणनीतिक कौशल दिखाया था।’ औरंगजेब ने न केवल Pulwama हमले में पाकिस्तान की साजिश को खुलासा कर दिया है, साथ ही 22 अप्रैल के पहलगाम हमले में भी पाकिस्तान का हाथ होने के संदेह को पुख्ता कर दिया है, जबकि पीएम शहबाज शरीफ खुद पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा पीड़ित बताते हुए छाती पीटते रहते हैं।

टॉप सेना के अधिकारियों के बीच कबूला गुनाह

Pakistan on Pulwama Attack: औरंगजेब अहमद ने लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और नौसेना प्रवक्ता की मौजूदगी में ये खुलासा किया। औरंगजेब ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान का वायुक्षेत्र, जमीन या जल सीमा का उल्लंघन होता है तो कोई समझौता नहीं होगा। हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। हम अपने देश के कर्जदार हैं। पाकिस्तान की अवाम को उसकी फौज पर पूरा भरोसा है और हम इस यकीन को कायम रखेंगे। ‘ पाकिस्तानी वायुसेना के अफसर ने कहा, ‘हमने Pulwama में अपनी सामरिक प्रतिभा का संदेश देने की कोशिश की। हमने अपनी ऑपरेशन ताकत और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि वो इसे याद रखेंगे।’

Pulwama Attack

Pakistan On Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले CRPF के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी।यह हमला Jammu Kashmir के Pulwama जिले के अवंतीपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। यह हमला इतना भयानक था कि जवानों के शरीर बुरी तरह से छिटक गए। इस हमले के तुरंत बाद आतंकियों ने एक और चाल चली। जैसे ही धुआं छंटा, आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सैन्य जवानों ने किसी तरह खुद को संभाला और जवाबी कार्रवाई में आतंकियों पर पलटवार किया, जिसके बाद आतंकी भाग गए। हालांकि, पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया, लेकिन इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद ने ली। इसके बाद उन्होंने हमलावर आदिल अहमद डार उर्फ आदिल अहमद गादी टेकरनवाला उर्फ विकास कमांडो का एक वीडियो भी जारी किया, जो काकापोरा का निवासी था, जो एक साल पहले इस समूह से जुड़ा था।
Pulwama के बाद देशभर में गुस्से का उबाल ऐसा उठा कि आतंक के रहनुमाओं को कोई ठोर नहीं मिला। हमारे सुरक्षाबलों ने साबित कर दिया कि भारत अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा के लिए आवश्यकता पड़ी तो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार भी सकता है। Pulwama हमले के 12 दिन के भीतर भारत ने बदला ले भी लिया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले ने जैश का कैडर काफी हद तक तबाह हो गया और 300 के करीब आतंकी मारे गए थे। इसके बाद भी हमारे सुरक्षाबल नहीं थमे और कश्मीर में छिपे साजिश में शामिल आतंकियों का चुन-चुन पर सफाया किया गया।

Latest News

Popular Videos