Jaipur Hit & Run Case: राजधानी जयपुर में नशे में धुत कांग्रेस नेता और फैक्ट्री चालक ने सोमवार रात तेज रफ्तार में एसयूवी कार दौड़ाते हुए पैदल चलते और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हैं। कांग्रेस नेता उस्मान खान ने शहर के भीड़भाड़ इलाके में 7 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में एसयूवी को दौड़ाया, जिससे कोहराम मच गया। गौरतलब है कि कल रात तेज रफ्तार से एसयूवी कार दौड़ाने वाले ने 62 साल के नाहरी का नाका निवासी उस्मान खान बिजनेस के साथ जयपुर जिले की राजनीति में 20 सालों से सक्रिय हैं। उस्मान खान कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष है।
What’s the cost of innocence people life in India.
Well you can guess it from this videoA drunker driver killed 4 people & several injured in jaipur last night.
This will not stop until our millords stop granting them bail for writing a 300 word eassy#jaipuraccident #jaipur pic.twitter.com/5Map9FVQKZ
— Mrutyunjaya Swain 🇮🇳 (@Mrutyunjayaswa9) April 8, 2025