Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 17, 2025

Jaipur Hit & Run Case: नशे में धुत कांग्रेस नेता ने SUV से मचाया मौत का तांडव, 9 को कुचला, 3 की मौत, सड़क पर हंगामा

Jaipur Hit & Run Case: राजधानी जयपुर में नशे में धुत कांग्रेस नेता और फैक्ट्री चालक ने सोमवार रात तेज रफ्तार में एसयूवी कार दौड़ाते हुए पैदल चलते और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हैं। कांग्रेस नेता उस्मान खान ने शहर के भीड़भाड़ इलाके में 7 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में एसयूवी को दौड़ाया, जिससे कोहराम मच गया। गौरतलब है कि कल रात तेज रफ्तार से एसयूवी कार दौड़ाने वाले ने 62 साल के नाहरी का नाका निवासी उस्मान खान बिजनेस के साथ जयपुर जिले की राजनीति में 20 सालों से सक्रिय हैं। उस्मान खान कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष है।

ऐसे हुआ Jaipur Hit & Run Case

यह भयावह हादसा शहर की एमआई रोड से शुरू हुआ, जहां उस्मान खान की SUV ने पहले कई वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी तंग गलियों में घुस गई और रफ्तार कम किए बिना राह चलते लोगों को रौंदती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूरा मंजर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था जिसमें चीख-पुकार और भगदड़ मची हुई थी। कार आखिरकार एक तंग गली में फंस गई, जहां स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के तुरंत बाद इलाके में भारी हंगामा मच गया। नाहरगढ़ थाने के बाहर मंगलवार सुबह से ही सैकड़ों लोग जमा हैं, जो मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Jaipur में मौके पर बवाल जारी

घटनास्थल पर आक्रोश, पुलिस ने किया बल प्रयोग हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने उस्मान खान की कार में तोड़फोड़ कर दी और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को नजदीकी थानों से बल बुलाना पड़ा। न्याय की मांग स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिजनों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो, और आरोपी को बिना किसी राजनीतिक दबाव के सजा दी जाए। यह मामला अब पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है, और सोशल मीडिया पर भी लोग उस्मान खान की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

Latest News

Popular Videos