Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 19, 2025

Encounter in UP: कानून के डर का नया चेहरा बनी यूपी पुलिस, 9 हजार से ज्यादा अपराधियों को मारी गोली

The CSR Journal Magazine
Criminals Shot in UP: उत्तर प्रदेश में कानून का राज अब सिर्फ नारे में नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत यूपी पुलिस ने पिछले आठ वर्षों में अपराधियों पर जो सख्त कार्रवाई की है, वह अब पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुकी है। पुलिस ने 2017 से अब तक 9,467 से अधिक अपराधियों को मुठभेड़ों के दौरान पैर में गोली मारी है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि उत्तर प्रदेश अब अपराधियों के लिए ‘सेफ जोन’ नहीं रहा।

एनकाउंटर से दहशत में अपराधी, पुलिस की दबंग कार्रवाई जारी Yogi Government Encounter Policy

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही साफ कहा था कि या तो अपराध छोड़ो, या प्रदेश छोड़ो। इस चेतावनी को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस ने बीते आठ सालों में 14,973 से अधिक मुठभेड़ें कीं, जिसमें 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 238 अपराधी मारे गए। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस ने मुठभेड़ों के दौरान 9,467 अपराधियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया, जिससे वे जिंदा पकड़े जा सके और कानून का सामना कर सकें।

Encounter in UP: मेरठ बना सबसे बड़ा एनकाउंटर ज़ोन

डीजीपी राजीव कृष्ण के मुताबिक, सबसे ज्यादा कार्रवाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़ोन में हुई, जहां 7,969 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 2,911 को गोली लगी। आगरा ज़ोन में 5,529 गिरफ्तारियां हुईं, 741 घायल हुए। बरेली ज़ोन में 4,383 अपराधी पकड़े गए, जिनमें से 921 घायल हुए। वाराणसी ज़ोन में 2029 गिरफ्तारियां और 620 घायल होने के मामले सामने आए।

Encounter in UP: कमिश्नरेट सिस्टम में भी चला ताबड़तोड़ अभियान

कमिश्नरेट वाले शहरों में भी पुलिस की सक्रियता देखने को मिली। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा): 1,983 अपराधी गिरफ्तार, 1,180 घायल, गाजियाबाद: 1,133 गिरफ्तार, 686 घायल, आगरा कमिश्नरेट: 1,060 अपराधी गिरफ्तार, 271 घायल। इन आंकड़ों से साफ है कि यूपी पुलिस का नेटवर्क सिर्फ कस्बों तक नहीं, बल्कि बड़े शहरों में भी उतना ही मजबूत और सख्त है।

अत्याधुनिक हथियारों और मनोबल से लैस है यूपी पुलिस

योगी सरकार ने सिर्फ नीतियां नहीं बनाईं, बल्कि पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियार, प्रशिक्षण और संसाधन भी मुहैया कराए। यही वजह है कि पुलिस अब पहले से कहीं अधिक सशक्त और सतर्क नजर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी ने हर स्तर पर स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो। Encounter in UP

9 हजार अपराधियों को लगी गोली, बना कानून के डर का नया चेहरा UP Law and Order Model

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक 9,467 अपराधियों को पैर में गोली मारकर पकड़ा है, जो न केवल त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पुलिस अब कानून तोड़ने वालों से ‘रियायत’ नहीं, बल्कि सीधा मुकाबला कर रही है। यह रणनीति न केवल अपराधियों में डर पैदा कर रही है, बल्कि आम जनता में भरोसा भी जगा रही है कि अब वे सुरक्षित हैं।

उत्तर प्रदेश बना कानून व्यवस्था का मॉडल स्टेट Crime Control in Uttar Pradesh

आज उत्तर प्रदेश को देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जा रहा है। विदेशी निवेशकों से लेकर आम नागरिकों तक, हर कोई अब यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर आश्वस्त महसूस करता है। इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट नीति, सख्त नेतृत्व और यूपी पुलिस की बहादुरी को जाता है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रही यह ऐतिहासिक मुहिम न केवल एक प्रशासनिक सफलता है, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। 9 हजार से ज्यादा अपराधियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करना इस बात का प्रमाण है कि अब यूपी में अपराध की कोई जगह नहीं बची है। योगी सरकार की यही सख्ती और पुलिस की यही निडरता उत्तर प्रदेश को एक “मॉडल लॉ एंड ऑर्डर स्टेट” बना रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos