app-store-logo
play-store-logo
November 4, 2025

विधायक की ‘गुमशुदगी’ पर जनता का ऐलान: ‘लापता’ माननीय जी को ढूंढने वाले को इनाम!

The CSR Journal Magazine

जनांदोलन की गूँज: जनता के निशाने पर RJD के बाद JDU विधायक

बिहार चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों को जनता के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। पहले आरजेडी विधायक प्रो. चंद्रशेखर को ग्रामीणों के सवालों और विरोध का सामना करना पड़ा, और अब जेडीयू विधायक अशोक चौधरी को लेकर मुजफ्फरपुर के सकरा क्षेत्र में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।

चुनाव से पहले ‘लापता’ हुए विधायक!

मुजफ्फरपुर जिले की सकरा विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक अशोक चौधरी को क्षेत्र की जनता ने ‘लापता’ घोषित कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़कों पर ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जिन पर स्पष्ट लिखा है कि “यहां के माननीय विधायक लापता हैं। पांच साल में कोई काम नहीं हुआ, सड़क टूटी जनता पीटी, माननीय जी गायब!” यह विरोध प्रदर्शन आगामी चुनाव से पहले विधायकों के लिए बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

‘विकास ठप, सड़कें बदहाल’: जनता का गुस्सा

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि विधायक अशोक चौधरी ने 2020 बिहार चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन जीतने के बाद वह क्षेत्र से गायब हो गए। जनता का कहना है कि न तो विकास योजनाएं शुरू हुईं और न ही सड़कों की बदतर स्थिति सुधरी। कई पंचायतों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों ने विधायक पर काम नहीं करने और जनता से लंबे समय से संपर्क न रखने का आरोप लगाते हुए यह विरोध शुरू किया है।

RJD के बाद JDU विधायक का विरोध: सियासी हलचल

सिर्फ अशोक चौधरी ही नहीं, बल्कि दो दिन पहले आरजेडी के मधेपुरा सदर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर को भी विरोध झेलना पड़ा था। ग्रामीणों ने उनसे पूछा था कि वह इतने दिनों से कहाँ थे, और आरोप लगाया था कि विधायक केवल चुनाव के समय ही दिखते हैं। इन घटनाओं से यह साफ है कि आगामी चुनाव में जनता विधायकों के पाँच साल के रिपोर्ट कार्ड को प्राथमिकता देगी।

चुनावी बिसात पर जनता का रिपोर्ट कार्ड

यह विरोध दर्शाता है कि जनप्रतिनिधियों के लिए अब जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। लगातार दो बड़े दलों के विधायकों का इस तरह विरोध होना, यह संकेत देता है कि बिहार चुनाव में सत्ताधारी और विपक्षी दोनों ही दलों के लिए जनता की नाराजगी एक बड़ी चुनौती बन सकती है।

Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos