Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 8, 2025

Operation Sindoor: 18 एयरपोर्ट बंद, 430 फ्लाइट कैंसिल, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत की चौतरफा तैयारी!

Operation Sindoor के तहत भारत ने पाकिस्तान और POK में Air Strike करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और इसमें 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस बीच भारत में करीब 18 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है।
भारत की एयर स्ट्राइक (Indian Air Strike) ने पाकिस्तान को दहला दिया है। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया और 6-7 मई की रात पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके हमले के बाद हालांकि, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की ओर से कोई कार्रवाई न करने की बात कही जा रही है, लेकिन इसके बावजूद PAK के किसी भी पलटवार के लिए भारत ने चौतरफा तैयारियां कर ली हैं।इसके तहत देश के 18 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है।

एयर स्ट्राइक के बाद ये Airport बंद

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 पर्यटकों की मौत का तगड़ा बदला भारत की ओर से लिया गया है। लेकिन तनाव चरम पर पहुंचने और पाकिस्तान की ओर से किसी भी पलटवार का जवाब देने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। अलर्ट के तौर पर सरकार ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के  18 एयरपोर्ट्स अस्थायी रूप से क्लोज कर दिए हैं। इनमें श्रीनगर का एयरपोर्ट (Sri Nagar Airport) भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, इस लिस्ट में लेह (Leh), जम्मू (Jammu), अमृतसर (Amritsar), पठानकोट (Pathankot), चंडीगढ़ (Chandigarh), जोधपुर (Jodhpur), जैसलमेर (Jaisalmer), शिमला (Shimla), धर्मशाला (Dharamshala) और जामनदर (Jamnagar) भी हैं।

430 फ्लाइट्स की गईं कैंसिल

Operation Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद एयरपोर्ट्स बंद होने से करीब कई उड़ानों पर भी सीधा असर देखने को मिला है। फ्लाइटराडार-24 के मुताबिक, अब तक करीब 430 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। उड़ानें रद्द करने के मामले में इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) सबसे आगे रही और इसकी करीब 160 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। Operation Sindoor के बाद भारत ने देश के संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित अपने कई हवाई अड्डों को दस मई तक के लिए बंद कर दिया है। स्पाइसजेट, इंडिगो और एअर इंडिया जैसी कई विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है और यात्रियों से अपील की है कि वह एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ान स्थिति की जांच कर लें।
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमला कर उन्हें मिट्टी में मिला दिया। भारत की इस कार्रवाई के बाद, कई विमानन कंपनियां अलर्ट पर हैं। स्पाइसजेट, इंडिगो और एअर इंडिया ने विभिन्न शहरों के लिए अगली सूचना तक अपनी उड़ान सेवाएं बंद कर दी हैं। साथ ही यात्रियों के लिए उड़ान संबंधी एडवाइजरी जारी की है। स्पाइसजेट ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद रहेंगे। एयरलाइन ने कहा कि प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें भी प्रभावित होंगी। एयरलाइंस ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए बनाएं। साथ ही यात्रा करने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें।

एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें यात्री: इंडिगो

Operation Sindoor: इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने भी देश के चुनिंदा शहरों से उड़ान भरने वाले अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित होंगी। इसके अलावा, मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित होंगी। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।

कतर एयरवेज का बड़ा एक्शन

Operation Sindoor: स्पाइसजेट ने अपना बयान जारी कर कहा कि इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी कई फ्लाइट्स कैंसिल की हैं और यात्रियों को फुल रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प देने की बात कही है। जबकि कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं।

Operation Sindoor: दहल उठा पाकिस्तान

गौरतलब है कि 6 से 7 मई की दरमियानी रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था। इतना ही नहीं भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद मसूद अजहर ने बयान जारी कर बताया है कि हमले में उसके परिजनों के अलावा चार करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं। बहावलुपर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसके पति, भांजे और उसकी पत्नी और अन्य भतीजों और परिवार के पांच बच्चों की मौत हुई है। हमले में मसूद अजहर के करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगियों की भी मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में अपनों के मारे जाने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोया।

Latest News

Popular Videos