app-store-logo
play-store-logo
August 11, 2025

होटल के बंद कमरे में ‘बहन’ के साथ मौलाना, बिना ID कमरा देने पर होटल पर कार्यवाही 

The CSR Journal Magazine
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया। सादिक उर्फ मौलाना नाम का एक युवक हिंदू युवती के साथ होटल के बंद कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया है।

मौलाना मिले बंद कमरे में युवती के साथ

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। राजस्थान के कोटा से एक विशेष समुदाय के युवक सादिक उर्फ मौलाना को एक हिंदू युवती के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, सादिक बिना आईडी प्रूफ के होटल में रुकना चाहता था और उसने कई होटलों में पूछताछ की। अंत में उसे महाकाल मार्ग के लोहे के पुल पर स्थित होटल डिमांड ने बिना आईडी के कमरा दे दिया, जहां वह युवती के साथ ठहरा था।

होटल पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता

किसी ने इस बात की जानकारी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को दे दी। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता तुरंत होटल पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बंद कमरे को खुलवाकर दोनों को पकड़ लिया। इसको बाद दोनों से पूछताछ की।

मौलाना ने खुद को बताया युवती का भाई

पुलिसिया पूछताछ में सादिक ने खुद को मौलाना और युवती का भाई बताया। लेकिन पुलिस को उसके दावे पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया, तो होश ही उड़ गए। मौलाना के मोबाइल में युवती के साथ-साथ अन्य महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। इसके बाद पुलिस ने मौलाना को हिरासत में लिया और थाने ले गई।

मौलाना से पूछताछ जारी, पुलिस को लव जिहाद का शक

पुलिस का कहना है कि मौलना से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। वहीं, युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है। इसके अलावा होटल डिमांड के प्रबंधन द्वारा बिना आईडी प्रूफ कमरा देने के मामले की भी जांच की जा रही है। हिन्दू जागरण मंच के महानगर संयोजक रीतेश माहेश्वरी का कहना है कि उज्जैन नगर के महाकाल क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आम हो चुकी है। प्रशासन द्वारा होटल को लेकर सख्ती के बाद भी बिना आईडी प्रूफ के रूम उपलब्ध करना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि सादिक मौलाना बिना आईडी प्रूफ दिए होटल में रुकना क्यों चाहता था, इसकी जांच पुलिस को करनी चाहिए। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि कहीं ये लव जिहाद का मामला तो नहीं !

पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना

1 जून 2025 को भी ऐसी ही एक घटना में महाकाल मंदिर क्षेत्र की एक होटल मे नागपुर से आए मुस्लिम युवक और हिंदू युवती ठहरे थे। यहां पर युवक ने युवती का आईडी प्रूफ नहीं दिया था। इस गड़बड़ी की जानकारी जैसे ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे तुरंत महाकाल मंदिर क्षेत्र स्थित होटल पहुंचे, जहां उन्होंने मुस्लिम युवक और हिंदू युवती को पकड़ा और पुलिस की मौजूदगी में युवक और युवती को थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने मुस्लिम युवक पर 170 BNSS की कार्रवाई कर जेल भेज दिया। वहीं, होटल संचालक पर धारा 223 बीएनएस के तहत का केस दर्ज किया और युवती को वन स्टाप सेंटर पहुंचाया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos