Greater Noida Hostel Fire: ग्रेटर नोएडा के Annapurna Girls Hostle में गुरुवार शाम AC ब्ला स्ट से आग लग गई। हादसे के वक्त हॉस्टल में मौजूद लड़कियों ने बालकनी से कूदकर जान बचाई।
Greater Noida Hostel Fire: ग्रेटर नोएडा के Knowledge Park-3 इलाके में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग Hostel में लगे AC में हुए ब्लास्ट के कारण लगी और कुछ ही देर में तेजी से फैल गई। हादसे के समय हॉस्टल में 160 लड़कियां मौजूद थीं, जिन्होंने किसी तरह खुद को बाहर निकालकर जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के दौरान दो छात्राएं हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंस गईं। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उतरते समय कूदने के कारण एक छात्रा गिर गई। फायर विभाग के मुताबिक, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है। छात्राओं के आग से बचने के लिए नीचे उतरने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#GreaterNoida : Fire broke out in Annapurna girls hostel around 5 pm on Thursday evening due to blast in AC and spread wildly engulfing the hostel, forcing the girls residing in the hostel to jump to safety from second floor of the building.
One girl fell to the ground while… pic.twitter.com/0CORmcUM2f
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) March 28, 2025