Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 26, 2025

SIR पर सियासी संग्राम: तेजस्वी-राहुल की जोड़ी मैदान में, चुनाव आयोग पर हमला तेज

The CSR Journal Magazine
SIR पर सियासी संग्राम: तेजस्वी-राहुल की जोड़ी मैदान में, चुनाव आयोग पर हमला तेज
पटना: 25 जुलाई 2025: बिहार में Special Intensive Revision (SIR) को लेकर सियासत अपने चरम पर है। Tejashwi Yadav ने SIR के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आगामी Bihar Assembly Election 2025 के बहिष्कार तक की धमकी दे डाली है। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं और आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। तेजस्वी के इस रुख को Congress leader Rahul Gandhi का भी समर्थन मिला है। उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक की मिसालें देते हुए “Election चोरी” का आरोप लगाया है।

विधानसभा का Monsoon Session अपने अंतिम दिन पर है, लेकिन सदन से लेकर सड़कों तक हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा। विपक्ष के विधायक काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे और सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।

विपक्ष का जनसंपर्क अभियान

RJD ने SIR प्रक्रिया की समीक्षा के लिए Door-to-Door Campaign शुरू किया है। गुरुवार को कैमूर जिले में पार्टी महासचिव डॉ. सरोज कुमार गुप्ता और जिलाध्यक्ष अकलू राम के नेतृत्व में Mohania Constituency के दर्जनों गांवों में जाकर मतदाता पुनरीक्षण की स्थिति का जायजा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि Voter Application जमा करने के बावजूद उन्हें कोई Acknowledgement Receipt नहीं मिला। किसान परिवारों ने भी Farming Season के दौरान इस प्रक्रिया को लागू करने पर नाराजगी जताई।

सत्ता पक्ष का पलटवार

BJP Bihar President Dilip Jaiswal ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि SIR की प्रक्रिया Supreme Court की निगरानी में हो रही है। चुनाव आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी Genuine Voter छूटेगा नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति कर रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी।

अवैध वोटरों पर निशाना

केंद्रीय मंत्री Satish Chandra Dubey ने SIR को Illegal Voters को हटाने की प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जैसे नेताओं द्वारा भेजे गए Non-Bihar Voters को हटाने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है। उनका कहना है कि SIR से सिर्फ वही लोग वोट डाल सकेंगे जो Bihar की अस्मिता से जुड़े हैं।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos