app-store-logo
play-store-logo
September 15, 2025

पीएम मोदी का आज बिहार दौरा: पूर्णिया में Airport उद्घाटन, Rail Projects और Vande Bharat को मिलेगी हरी झंडी

The CSR Journal Magazine
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का बिहार दौरा बेहद खास रहने वाला है। पीएम मोदी आज पूर्णिया आएंगे, जहां वे Purnea Airport का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे 6580 करोड़ रुपये की Rail Projects और 45,000 करोड़ रुपये की Local Schemes का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं से सीमांचल और कोसी क्षेत्र को सीधी सौगात मिलेगी और Development को नई गति मिलेगी।

आज Jogbani-Patna Vande Bharat Express को हरी झंडी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Jogbani-Patna Vande Bharat Express को हरी झंडी दिखाएंगे। इस Train Service की शुरुआत से सीमांचल और राजधानी Patna के बीच यात्रियों की Connectivity और Speed बढ़ेगी। Vande Bharat Express के चलने से व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

गुलाबबाग में होगी Mega Rally

Airport उद्घाटन और परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी Gulabbagh Zero Mile के पास Shishabari स्थित SSB Camp में एक Mega Rally को संबोधित करेंगे। इस Rally में लगभग 5 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। सभा स्थल पर 5 बड़े Hangers लगाए गए हैं, जिनकी Capacity करीब 1 लाख है। वहीं लगभग 3 लाख Chairs की व्यवस्था की गई है ताकि सीमांचल और कोसी क्षेत्र से आने वाले लोग आराम से कार्यक्रम में बैठ सकें।

चुनावी दृष्टि से अहम दौरा

आज का यह दौरा Assembly Elections से पहले राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 45,000 करोड़ की Local Schemes और नई Rail Projects जहां जनता के लिए बड़े विकास कार्य साबित होंगी, वहीं PM Modi की Rally से चुनावी संदेश भी साफ होगा।

जनता में जबरदस्त उत्साह

PM Modi के आगमन को लेकर पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में उत्साह का माहौल है। सीमांचल और कोसी क्षेत्र से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए Special Arrangements किए हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos