app-store-logo
play-store-logo
October 23, 2025

Punjab में School की दीवार पर लिखे मिले “Khalistan Zindabad” के नारे, Police ने की FIR दर्ज

The CSR Journal Magazine

School की दीवार पर मिले Khalistan के नारे से मचा हड़कंप

बठिंडा जिले के गांव Manawala में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय सरकारी स्कूल की दीवार पर “Khalistan Zindabad” के नारे लिखे मिले। यह खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत Rama Police Station को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दीवार पर लिखे नारों को काली स्याही से ढक दिया।

Police ने दर्ज किया केस, शुरू की जांच

SP Jasmeet Singh ने जानकारी दी कि गांव वालों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर आवश्यक सबूत इकट्ठे किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी संगठन या व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस हर कोण से जांच कर रही है।

CCTV Footage खंगालने में जुटी Police

सूत्रों के अनुसार, Rama Police ने गांव और स्कूल परिसर के आसपास लगे CCTV Cameras की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नारे कब और किसने लिखे। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें।
Punjab के Manawala गांव में स्कूल की दीवार पर Khalistan समर्थक नारे लिखे जाने के बाद Police और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। यह घटना उस समय हुई है जब राज्य में पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां anti-national activities पर निगरानी बढ़ाए हुए हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos