Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 18, 2025

भारतीय उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी अमेरिकी एयरपोर्ट पर हुई प्रताड़ित

Shruti Chaturvedi Detained: भारतीय उद्यमी Shruti Chaturvedi को अमेरिका के Encore Airport पर पावर बैंक के कारण आठ घंटे तक हिरासत में रखा गया। पुलिस और FBI ने पूछताछ की, कपड़े उतरवाए, फोन और वॉलेट छीन लिए और ज़बरन उनकी फ्लाइट मिस कराई गई।

भारतीय Entrepreneur के साथ बदसलूकी

Shruti Chaturvedi US Airport Detention: भारतीय उद्यमी Shruti Chaturvedi के साथ अमेरिका के अलास्का स्थित एंकोरेज एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। महिला उद्यमी का न केवल अपमान किया गया बल्कि इंटरनेशनल ट्रेवल के मानकों की धज्जियां उड़ायी गई। चायपानी (Chaaipani) और इंडिया एक्शन प्रोजेक्ट की फाउंडर चतुर्वेदी को एक ‘पावर बैंक’ के कारण अमेरिकी पुलिस और FBI ने लगभग आठ घंटे तक हिरासत में रखा। Shruti Chaturvedi ने X पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि कल्पना कीजिए, आपको पुलिस और FBI द्वारा 8 घंटे तक हिरासत में रखा जाए, सबसे बेतुके सवाल पूछे जाएं, कैमरे पर एक पुरुष अधिकारी द्वारा पूरे शरीर की तलाशी ली जाए, आपके गर्म कपड़े, Mobile Phone, Wallet छीन लिए जाएं, ठंडे कमरे में बैठाया जाए, वॉशरूम इस्तेमाल करने या एक कॉल करने की अनुमति न दी जाए, और आपकी फ्लाइट छूट जाए – सिर्फ इसलिए क्योंकि आपके बैग में एक पावर बैंक मिला। मुझे कल्पना नहीं करनी पड़ी, मैं ये सब भुगत चुकी हूं। और हम सभी जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ! इस ट्वीट में उन्होंने भारत के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) को भी टैग किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में भारत के विदेश मंत्री S Jaishankar और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए कहा, “मुझे कल्पना करने की जरूरत नहीं है, पहले ही सबसे बुरे 7 घंटे बीत चुके हैं, और हम सभी जानते हैं कि क्यों?” Shruti Chaturvedi ने इससे पहले अपनी अलास्का यात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और पिछले कुछ दिनों में कई तस्वीरें शेयर की थीं।

उन्होंने 30 मार्च को Northern Lights की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, “अलास्का के लिए उड़ान भरी, Doltan Highway से गुजरी, Arctic सर्कल को पार किया, और रात को कमरे की बालकनी से नॉर्दन लाइट्स देखी, मैं इसे देखने के लिए तैयार नहीं थी।”

 Shruti Chaturvedi Detained: Social Media पर फूटा लोगों का ग़ुस्सा

Entrepreneur Shruti Chaturvedi ने दावा किया है कि FBI के अधिकारियों ने उन्हें अमेरिकी हवाई अड्डे पर आठ घंटे तक हिरासत में रखा, जिसके कारण उनकी फ्लाइट छूट गई। Social Media प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की। इसमें उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक पुरुष अधिकारी ने कैमरे की निगरानी में उनकी शारीरिक जांच की। इस पर भारतीय Social Media Users के बीच गुस्सा है। कई लोगों ने हवाई अड्डे के प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत सरकार से भी इस मुद्दे पर दखल की अपील की है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना के बाद अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार मामला उठाया है। यूजर्स का कहना है कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों को अमेरिकी हवाई अड्डों पर परेशान किया गया है। सोशल यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां भारतीय नागरिकों को संदिग्ध नजरों से क्यों देखते हैं!

कई Celebrities पहले भी हुए Humiliation का शिकार

Shruti Chaturvedi Detained: कई भारतीय सितारों के साथ पहले भी विदेशी Airports पर ऐसा सलूक किया गया है। Actor Neel Nitin Mukesh को York Airport पर रोक लिया गया और उन्हें अपनी ID दिखाने के बावज़ूद 4 घंटे तक रोककर पूछताछ की गई। Star अभिनेता Shahrukh Khan को 2 बार American Airport पर रोका गया था और उन्हें तलाशी और पूछताछ के नाम पर भारतीय होने का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा। फ़िल्म अभिनेत्री Preity Zinta भी ऐसी Humiliation का शिकार हो चुकी हैं। भूतपूर्व राष्ट्रपति Dr APJ Kalam को New York के JFK Airport पर रोककर 2 बार उनकी तलाशी ली गई। भारतीय सिने जगत के Kabir Khan, Amir Khan, John Abraham, Irfan Khan और राजनीतिज्ञ Jeorge Fernandis, Praful Patel, Meera Shankar और South Super Star Mamoothi भी विदेशी धरती पर भारतीय होने के नाते अपमानित हो चुके हैं।

Latest News

Popular Videos