Thailand Earthquake: Thailand और Myanmar में बड़े पैमाने पर भूकंप आया है। Bangkok में भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। यहां एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज हो गई। भूकंप का केंद्र Myanmar में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था।
Thailand, Bangkok और Myanmar में भूकंप से तबाही
भारत के पड़ोसी देश Myanmar में बेहद ही शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी। इसका असर Thailand की राजधानी Bangkok में भी देखने को मिला है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था और इसकी तीव्रता Rictor Scale पर 7.7 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत भूकंप के झटकों से भरभराकर ढह गई। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। इमारत के मलबे में 40 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि वे Bangkok के ‘Chatuchak Market के पास स्थित घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश Myanmar में था। Myanmar में भूकंप के तेज़ झटकों के चलते एक मस्जिद के ढह जाने से कई लोगों के अंदर फंसे होने और हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। Greater Bangkok क्षेत्र की आबादी 1.70 करोड़ से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटलों से लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘Swimming Pool’ में पानी में लहरें उठती दिखीं।
Myanmar में Emergency घोषित
Myanmar ने अपनी राजधानी (Naypyidaw), और दूसरे बड़े शहरों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। सरकारी मीडिया ने बताया कि यह घोषणा 7.7-Magnitude के भूकंप के बाद की गई है। म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा ने देश में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता के लिए अनुरोध किया। उन्होंने छह क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति भी घोषित कर दी है। थाईलैंड के स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange of Thailand) ने भूकंप के बाद सभी ट्रेडिंग गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की है। Bangkok की एक Resque Team का कहना है कि भूकंप के कारण इमारत गिरने के बाद 7 लोगों को बचाया गया है और 2 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप के कारण बैंकॉक में इमारतों को नुकसान पहुंचा और शहर में कुछ Metro और Light Railway सेवाएं बंद कर दी गईं। Thai PM Paetongtarn Shinawatra ने कहा कि उन्होंने भूकंप के बारे में एक “तत्काल बैठक” आयोजित करने के लिए Phuket की आधिकारिक यात्रा रोक दी है। Myanmar की राजधानी, Naypyidaw में एक बड़े अस्पताल को भूकंप के बाद Mass Casualty Area घोषित कर दिया गया है। 1,000-बेड वाले जनरल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के बाहर घायल मरीजों की लाइन लगी हुई है।
Bangladesh समेत भारत के कुछ राज्यों में महसूस हुए झटके
Myanmar में आए भूकंप के झटके बांग्लादेश में भी महसूस किए गए। दोपहर 12:25 बजे राजधानी ढाका समेत देश के कई इलाकों में भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 थी, जिसका केंद्र Myanmar के मांडले में था। देश के कई राज्यों जैसे, Kolkata, Imphal और Meghalaya के East Garo Hills में हल्के झटके महसूस किए गए। ये झटके Thailand के Bangkok में आए 7.7 Magnitude के शक्तिशाली भूकंप के कारण महसूस हुए। लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की कि शहर में संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी की जान गई। Manipur में Imphal के थांगल में झटकों से दहशत फैल गई। यह इलाका कई पुरानी बहुमंजिला इमारतों वाला है।
PM Modi ने भूकंप को लेकर जताई चिंता, बढ़ाया मदद का हाथ
Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2025