app-store-logo
play-store-logo
November 11, 2025

Delhi Blast Investigation Details: दिल्ली ब्लास्ट में संदिग्ध आतंकी उमर का पहला फोटो आया सामने, बदरपुर से एंट्री का वीडियो भी मिला

The CSR Journal Magazine
Delhi Blast Investigation Details: राजधानी दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए भयानक Delhi Blast मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने उस संदिग्ध आतंकी की पहली तस्वीर (Suspect Photo) जारी की है, जो धमाके में शामिल बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि संदिग्ध का नाम डॉ. उमर उ नबी (Dr. Umar U Nabi) है, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर ने आत्मघाती हमला (Suicide Attack) किया था।

बदरपुर से दिल्ली में दाखिल हुआ संदिग्ध

दिल्ली पुलिस की Special Cell ने CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के ज़रिए यह पता लगाया है कि उमर ने बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border) से दिल्ली में एंट्री की थी। फुटेज में वह सफेद रंग की i20 कार (HR26CE7674) चलाते हुए दिखाई दे रहा है। यह वही कार है जिसमें धमाका हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह कार दो बार बेची गई थी, और हाल ही में उमर ने इसे 10 दिन पहले फरीदाबाद के एक व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस को शक है कि फरीदाबाद और पुलवामा के बीच किसी तरह का नेटवर्क काम कर रहा था, जो इस धमाके की साजिश में शामिल हो सकता है।

संदिग्ध की पहचान और बैकग्राउंड

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध का पूरा नाम डॉ. उमर उ नबी है, जिसका जन्म 24 फरवरी 1989 को पुलवामा के कोइल गांव में हुआ था। उमर पेशे से डॉक्टर था और उसने श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमडी (MD Medicine) किया था। वह जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम कर चुका था और हाल ही में दिल्ली के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में कार्यरत था। सूत्रों के मुताबिक, उमर का संपर्क आदिल नाम के एक अन्य डॉक्टर से था जो कट्टरपंथी टेलीग्राम चैनल्स (Encrypted Telegram Channels) पर सक्रिय था। बताया जा रहा है कि दोनों रेडिकल इस्लामिक ग्रुप्स से प्रभावित थे और डॉक्टरों के एक ऐसे नेटवर्क का हिस्सा थे, जो ऑनलाइन चरमपंथी विचारधारा फैलाने का काम करता था।

Delhi Blast Investigation Details: कैसे हुआ धमाका

सोमवार शाम करीब 6:45 बजे, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पार्क की गई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि पास खड़ी छह गाड़ियों में आग लग गई और 20 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा लोग घायल हुए। घायलों को लोकनायक अस्पताल और कश्मीरी गेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस, ATS और NIA एक्शन में

धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, ATS, NSG और NIA (National Investigation Agency) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। मौके से कार के मलबे, रासायनिक अवशेष (Chemical Residue) और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जब्त किए गए हैं। जांचकर्ताओं को शक है कि धमाके में RDX और PETN जैसी हाई-ग्रेड विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। घटनास्थल पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने हालात का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट दी। इसके बाद अमित शाह ने लोकनायक अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और फिर रात में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास घटनास्थल का दौरा किया।

Delhi Blast Investigation Details: जांच के मुख्य बिंदु

CCTV फुटेज से उमर की पहचान की पुष्टि।
बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में एंट्री की पुष्टि।
फरीदाबाद में कार की खरीद और पुलवामा कनेक्शन की जांच जारी।
पुलिस को शक कि उमर के पीछे स्लीपर सेल (Sleeper Cell) सक्रिय है।
Telegram चैनल्स के ज़रिए आतंकी नेटवर्क से संपर्क के सबूत मिल रहे हैं।
अमित शाह बोले साजिश के हर धागे तक पहुंचेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने कहा कि यह सिर्फ एक धमाका नहीं, बल्कि भारत की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती देने की कोशिश है। एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस साजिश के हर धागे को उखाड़ फेंका जाए। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया है। Metro, Airport और Railway stations पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली अलर्ट पर, जांच जारी

धमाके के बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में संयुक्त तलाशी अभियान (Joint Search Operation) शुरू किया गया है। NIA ने उमर के पुलवामा स्थित घर पर छापेमारी (Raid) की है और परिवार से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, अगर ये आतंकी साजिश साबित होती है, तो यह 2019 के Pulwama Attack के बाद राजधानी में हुआ सबसे बड़ा आत्मघाती धमाका (Suicide Bomb Blast in Delhi) माना जाएगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos