Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
August 3, 2025

Dream11 पर 39 रुपए लगाकर कौशांबी जिले के मंगल सरोज ने जीते 4 करोड़ रुपए

The CSR Journal Magazine
Dream11 Winner: Dream 11 में हर रोज लाखों लोग करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, लेकिन कहते हैं न किस्मत जिसकी जोर मार रही होती है वही राजा बनता है, ऐसी ही कुछ कहानी है कौशांबी के रहने वाले मंगल सरोज की जिसने मात्र 39 रुपये लगाकर करोड़पति बन गया। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के घासी राम का पुरवा गांव के मंगल सरोज पुत्र सुखलाल सरोज रातों रात करोड़पति बन गया। उसने ड्रीम 11 में 4 करोड़ रुपये जीत कर इतिहास रच दिया है। इस जीत से न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी माहौल बना हुआ है। गांव के लोग पहुंच कर मंगल सरोज को बधाई दे रहे हैं।

Dream11 Winner: 39 रुपये में जीता 4 करोड़ रुपये

आपको बता दें, मंगल सरोज मार्च के महीने से Dream11 गेम खेलने की शुरुआत की। वह अब तक 77 बार Dream11 गेम खेल चुका है। 78वीं बार 29 अप्रैल को Dream11 में 39 रूपये लगाकर गेम खेला और 4 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें, पिछले कुछ दिनों से वह ड्रीम 11 पर जीत का सपना देख रहा था। इसी बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हुआ। अब मंगल सरोज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज एक किसान हैं

मंगल सरोज के पिता, सुखलाल सरोज एक किसान हैं। वे दूसरों की जमीन अधिया पर लेकर खेती करते हैं। खेतों में जो भी फसल होती है, उनमें से एक तिहाई हिस्सा खेत के मालिक को दे देते हैं और शेष उपज से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सुखलाल सरोज अपने परिवार में 8 लोगों की जिम्मेदारी इसी खेती से निभा रहे हैं।

मंगल सरोज ने जीत के पैसे अच्छे बिजनेस में लगाने की योजना बनाई

मंगल सरोज ने बताया Dream11 पर मार्च से लगातार 49 रुपये लगाकर गेम खेलता था। प्रत्येक गेम हारता था। लेकिन 30 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबला हो रहा था, तो उस वक्त खाते में मात्र 39 रुपए थे। फिर भी हार नहीं मानी और लगातार जीत के लिए प्रयास करता रहा। आगे उसने कहा आखिरकार यह सफलता मिल ही गई। चेन्नई और पंजाब के बीच हो रहे मैच में 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ की जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि यह जो जीत के पैसे आए हैं। इन पैसों को किसी अच्छे बिजनेस में लगाया जाएगा, ताकि आगे का भविष्य अच्छे से बीत सके।

Latest News

Popular Videos