app-store-logo
play-store-logo
September 2, 2025

Hathras: अश्लील वेबसाइट्स पर छात्राओं के वीडियो अपलोड करता था प्रोफेसर

The CSR Journal Magazine
Hathras में PC Bagla Degree College के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं के साथ जो अश्लील वीडियो सामने आई हैं, वह प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से ही रिकॉर्ड की थीं। आरोपी पिछले 20 सालों से इस तरह की हरकतें कर रहा था और छात्राओं को Blackmail आर रहा था। लगभग 59 वीडियो मिले हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें से कुछ वीडियो उनके द्वारा अश्लील वेबसाइट्स पर भी अपलोड की गई हैं। Hathras पुलिस ने Rape, झांसा देने और Blackmail करने जैसी धाराओं में केस दर्ज़ कर लिया है और आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है। AC Hathras ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है।

Hathras पुलिस को मिली गुमनाम शिकायत

करीब एक महीने पहले केंद्रीय महिला आयोग सहित तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास एक गुमनाम शिकायती पत्र भेजा गया था। इसमें PC Bagla Degree College के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कालेज के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। कुछ दिनों तक CO City ने इस शिकायती पत्र को लेकर जांच पड़ताल की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी की। Hathras पुलिस के पास शिकायती पत्र के साथ करीब बारह फोटो भेजे गए थे। इसमें से कुछ फोटो कॉलेज के अंदर के ऑफिस के हैं। बताया जा रहा है कि इन फोटो में प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस मामले की जांच ASP अशोक कुमार सिंह से कराई। ASP को जांच के दौरान शिकायत में कुछ तथ्य सही मिले। उन्होंने अपनी रिपोर्ट SP को भेज दी। पुलिस ने इस मामले के वायरल होने के बाद Hathras गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की ओर से प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है।

बदनामी के डर से बयान दर्ज कराने सामने नहीं आ रही छात्राएं

प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब पुलिस इस मामले से जुड़ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, छात्राएं लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने से बच रही हैं। प्रोफेसर के मोबाइल से तकरीबन 59 विडियोज़ वायरल हुई हैं। डॉ. रजनीश परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने और नौकरी लगवाने के नाम पर छात्राओं को अपनी बातों में उलझा लेता था। प्रोफेसर खुद ही अपने मोबाइल से छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था।

आरोपी डॉ. रजनीश College से निलंबित

छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों में घिरे Hathras के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश सिंह को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज के सचिव ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर ने उन्हें बताया कि डॉ. रजनीश के खिलाफ थाना Hathras गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया यह प्रकरण काफी गंभीर है। इससे College की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने बताया कि डॉ. Rajneesh को निलंबन अवधि में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा। सचिव ने निर्देश दिए हैं कि डॉ. रजनीश निलंबन अवधि में शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। प्राचार्य की अनुमति पर ही वह शहर से बाहर जा सकते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। Sicial Media पर ऐसी अनेक रील्स वायरल होती रहती हैं, जिनमे Professor’s को छात्राओं के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती करते देखा जा सकता है। इन हरकतों ने देश की ‘गुरूर ब्रह्मा ‘ वाली संस्कृति को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Latest News

Popular Videos