app-store-logo
play-store-logo
August 20, 2025

पत्नी को नोरा फतेही जैसी बनाने के लिए पति ने घंटों कसरत करने और भूखे रहने का सुनाया फरमान 

The CSR Journal Magazine
Gaziabad Domestic Violence Case-गाजियाबाद में एक पति द्वारा पत्नी को बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा बनाने के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। युवती को जिम में घंटों पसीना बहाने के लिए मजबूर किया जाता था और दहेज की मांग भी की जाती थी। शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते थे और जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप है। महिला की ओर से थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नोरा फतेही जैसी बनाने के लिए पत्नी पर ढाए ज़ुल्म

Gaziabad Domestic Violence Case- पत्नी को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही जैसा बनाने की सनक ने एक परिवार को टूटने की कगार पर पहुंचा दिया। नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने के लिए गाजियाबाद की युवती को उसके पति ने रोजाना तीन-तीन घंटे जिम में पसीना बहाने के लिए मजबूर किया। जिस दिन वह जिम में पूरा समय नहीं दे पाती, उसे खाना भी नहीं दिया जाता। इसके अलावा शादी में 75 लाख रुपये खर्च किए जाने के बावजूद दहेज की मांग बनी रही। हालात यह हो गए कि मार्च में हुई शादी के सिर्फ पांच महीने में ही मामला पुलिस के पास पहुंच गया। युवती ने पति समेत ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना, अपमानित करने और गर्भपात का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

शादी में खर्च किए 75 लाख रुपये

Gaziabad Domestic Violence Case- मुरादनगर निवासी युवती की शादी इसी वर्ष मार्च में मेरठ के रहने वाले फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई। युवती का आरोप है कि शादी में उनके स्वजन ने 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कार्पियो, नकदी और लाखों के गहने उपहार में दिए। शादी में युवती के परिजनों ने करीब 75 लाख रुपये खर्च किए। आरोप है कि इतना खर्चा करने के बाद भी युवती को परेशान किया जाने लगा। शादी के बाद पहली ही रात कमरे में मच्छरदानी न लगी होने पर पति अपनी पत्नी के पास आने की बजाय अपने माता-पिता के पास चला गया।

मन में थी नोरा फतेही जैसी बीवी की चाह

Gaziabad Domestic Violence Case- युवती का आरोप है कि सामान्य कद काठी और रंग साफ होने के बावजूद उसकी शारीरिक बनावट को लेकर ताने दिए जाते थे। पति ने यहां तक कहा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है क्योंकि उसे नोरा फतेही जैसी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी। अपनी हसरत पूरी करने के लिए रोजाना युवती को तीन घंटे तक कसरत कराई जाती और किसी दिन यदि कम समय कसरत की तो खाना नहीं दिया जाता था। युवती को एहसास कराया गया कि उससे ज्यादा खूबसूरत लड़की से युवक की शादी हो सकती थी।

विवाहेतर संबंध पर सवाल पर की मारपीट, धोखे से दी गर्भपात की दवा

Gaziabad Domsetic Violence Case- युवती का आरोप है कि एक दिन पति एक युवती से चैट कर रहा था। जब उसने देखा और विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। दहेज में जमीन और नकदी की मांग ससुराल पक्ष से लगातार की जाती रही। युवती का यह भी आरोप है कि जब उसे अपने गर्भवती होने का पता चला तब उसने सास से यह बात साझा की, लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई। पति ने एक दिन उसे एक गोली भी खिला दी। जिसके विषय में युवती ने बाद में ऑनलाइन जानकारी निकाली, तब पता चला कि गोली गर्भपात के लिए प्रयोग की जाती है। तबीयत खराब होने पर युवती के स्वजन उसे मायके लेकर आ गए। वहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उनका गर्भपात हो गया है।

ससुराल में घुसने से रोका

Gaziabad Domestic Violence Case- जुलाई के आखिरी सप्ताह में युवती जब स्वजन के साथ ससुराल गई तो उसे घर में नहीं घुसने दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। परेशान होकर युवती ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, जानबूझकर अपमानित करने और गर्भपात के आरोप में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

भारत में Domestic Violence एक जटिल समस्या 

भारत में घरेलू हिंसा एक व्यापक और जटिल समस्या है जिसके समाधान के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है। हालांकि घरेलू हिंसा अधिनियम जैसे कानूनी ढांचे पीड़ितों को कुछ हद तक सुरक्षा और सहायता प्रदान करते हैं, फिर भी रोकथाम, जागरूकता और लिंग-आधारित हिंसा के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण बदलने के संदर्भ में अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। लैंगिक असमानता, आर्थिक निर्भरता और सांस्कृतिक मानदंडों सहित घरेलू हिंसा के मूल कारणों का समाधान करके, हम एक ऐसा समाज बना सकते हैं जहां सभी व्यक्तियों के साथ सम्मान, आदर और समानता का व्यवहार किया जाए और उन्हें अपने घरों में हिंसा के खतरे से मुक्त रखा जाए।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos