Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 17, 2025

Dialysis Machine for Children: सफदरजंग अस्पताल में बच्चों की डायलिसिस के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार

Dialysis Machine for Children: CSR फंड से लगीं दो नई Pediatric Dialysis Machines

Safdarjung Hospital Delhi में अब किडनी रोग से पीड़ित बच्चों को डायलिसिस (Pediatric Dialysis) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल के बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी विभाग (Pediatric Nephrology Department) में दो नई Hemodialysis Machines लगाई गई हैं, जिससे बच्चों को बेहतर और समय पर उपचार मिल सकेगा। ये मशीनें CSR in Healthcare के तहत लगाई गई हैं।

Kidney Failure in Children के लिए Life-Saving Technology

ये हेमोडायलिसिस मशीनें उन बच्चों के लिए वरदान साबित होंगी जिन्हें Chronic Kidney Disease in Children (CKD), Acute Kidney Injury और अन्य किडनी संबंधी समस्याएं होती हैं। इन मशीनों की मदद से Plasmapheresis in Children जैसी जटिल प्रक्रियाएं भी की जा सकेंगी। यह प्रक्रिया Hemolytic Uremic Syndrome, Acute Liver Failure, Wilson Disease, Autoimmune Encephalitis जैसी गंभीर बीमारियों में जीवन रक्षक साबित हो सकती है। Dialysis Machine for Children:

Dialysis Machine for Children: Safdarjung Hospital में डायलिसिस की सुविधा का विस्तार

नई Dialysis Machines लगने से अब अस्पताल में Pediatric Dialysis Capacity बढ़ गई है। पहले जहां बच्चों को कई दिन इंतजार करना पड़ता था, अब Emergency Kidney Treatment for Children आसानी से संभव हो सकेगा। इन मशीनों के आने से Delhi NCR में Pediatric Kidney Treatment को नई दिशा मिलेगी। CSR के तहत हो रहे किस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि किसी भी बच्चे को किडनी फेल्योर जैसी बीमारी में समय पर इलाज मिले। Healthcare CSR Projects के जरिए कॉरपोरेट्स इस तरह की सुविधाएं बच्चों तक पहुंचा रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल में डायलिसिस सुविधा का यह विस्तार बाल चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल बच्चों को समय पर इलाज मिल सकेगा बल्कि गंभीर बीमारियों में मृत्यु दर को भी घटाया जा सकेगा।

Latest News

Popular Videos