app-store-logo
play-store-logo
October 10, 2025

Pakistani Handle से Bihar में Bomb Blast की धमकी, Police ने सभी जिलों में Alert जारी किया

The CSR Journal Magazine
Bihar Police को Pakistan के एक Social Media Handle से Bomb Blast की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद पूरे State में High Alert जारी कर दिया गया है। Pakistani Handler ने X Platform पर Post करते हुए 12 September शाम 4 बजे Public Place पर Blast करने की बात कही। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए Police Headquarters ने सभी District Police को चौकसी बढ़ाने और Security Tight करने के निर्देश दिए हैं।

Railway Station, Bus Stand और Market पर Surveillance

Threat Alert के बाद Railway Station, Bus Stand, Shopping Mall और Major Market जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में Checking और Patrolling बढ़ा दी गई है। Police ने Bomb Disposal Squad और Dog Squad को भी Active कर दिया है। Crowd वाले Area में Extra Force Deploy की गई है ताकि किसी भी Suspicious Activity पर तुरंत Action लिया जा सके।

पहले भी मिली थी धमकी

पिछले कुछ हफ्तों में लगातार इस तरह के Bomb Threat सामने आए हैं। हाल ही में Patna Sahib Gurudwara और 29 August को Patna Civil Court को भी Blast की धमकी मिली थी। दोनों मामलों में Police ने जांच की लेकिन कोई Explosive Material बरामद नहीं हुआ। Experts का मानना है कि Social Media के जरिए लगातार मिल रही इस तरह की Threats Election Period में Law and Order को Disturb करने की कोशिश हो सकती है।

Bihar Election के मद्देनज़र बढ़ी Security

Bihar में आने वाले महीनों में Assembly Election होने वाले हैं। ऐसे में Police और Administration पहले से ही Extra Vigilant Mode पर है। Election Commission ने भी सभी Agencies को Coordination बढ़ाने और Intelligence Input को Serious लेने के निर्देश दिए हैं। Police का कहना है कि किसी भी प्रकार की Rumour या Fake News पर ध्यान न दें और Suspect Activity दिखने पर तुरंत Police Control Room को Inform करें।

Nepal Border और Terrorist Alert

कुछ दिन पहले Intelligence Agency ने Input दिया था कि तीन Terrorist Bihar में घुस सकते हैं। हालांकि बाद में Bihar Police ने इस खबर को Rumour बताते हुए कहा कि State में कोई Terrorist Entry नहीं हुई है। इसके बावजूद Nepal Border से लगे Districts – Sitamarhi, Madhubani और West Champaran में Extra Security और Surveillance जारी है।

Police की Appeal

Bihar Police ने आम जनता से Appeal की है कि Panic न फैलाएं और Social Media पर Circulate हो रही किसी भी Fake News को Forward न करें। Police ने कहा कि हर Threat का Verification किया जा रहा है और Security Agencies लगातार Situation पर नजर बनाए हुए हैं।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos