Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 9, 2025

बिहार बंद में विपक्ष का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, Rahul Gandhi बोले– “Election चोरी की साजिश”, EC और NDA पर लगाए गंभीर आरोप

 Bihar Bandh के आह्वान पर INDIA गठबंधन ने पूरे राज्य में जबरदस्त प्रदर्शन कर Election Commission और NDA सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला। कांग्रेस नेता और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi खुद पटना में सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जिस तरह महाराष्ट्र में चुनाव चुराया गया, उसी तरह बिहार में भी लोकतंत्र की हत्या की कोशिश हो रही है। गरीबों और मजदूरों को वोट से वंचित करने की साजिश हम कभी सफल नहीं होने देंगे।”

पूरे बिहार में जाम, कई NH और ट्रेनें रोकी गईं

बिहार बंद का असर राज्यभर में व्यापक रहा। INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने National Highways और Railway Tracks पर जाम लगा दिया। पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले सभी बड़े पुलों और सड़कों को बंद कर दिया गया। Muzaffarpur, Darbhanga, Jehanabad, Supaul, Munger जैसे जिलों में ट्रेनों को रोका गया, जिसमें Vande Bharat और Namo Bharat Trains भी शामिल थीं।
Purnia, Jamui, Sasaram, Lakhisarai, Aurangabad और Saharsa में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़कें जाम कीं और कई जगह बाजार भी बंद कराए। NH-19, NH-120, NH-139 समेत कई अहम मार्गों पर यातायात ठप हो गया।

Rahul Gandhi की केंद्र पर तीखी टिप्पणी

पटना में आयोजित मुख्य प्रदर्शन में शामिल हुए Rahul Gandhi ने कहा, “ये सिर्फ बंद नहीं, बल्कि गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज़ है। जब सरकार वोट से डरने लगे, तो वो चुनाव आयोग को भी नियंत्रण में ले लेती है। आज ये बंद लोकतंत्र की रक्षा के लिए है।”
उन्होंने कहा, “पहले नोटबंदी कर गरीबों को लूटा, अब वोटबंदी कर उन्हें लोकतंत्र से बाहर करने की तैयारी है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

विरोध में उतरे INDIA गठबंधन के सभी नेता

Tejashwi Yadav, Dipankar Bhattacharya, Mukesh Sahni, Pappu Yadav जैसे नेता अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन में शामिल हुए। Pappu Yadav ने पूर्णिया में कहा, “जब तक गरीब जिंदा हैं, तब तक लोकतंत्र जिंदा है। हम सत्ता की मनमानी नहीं चलने देंगे।”
Sasaram में कांग्रेस विधायक Rajesh Kumar Gupta ने आरोप लगाया कि “सरकार चुनाव आयोग को भी कंट्रोल कर चुकी है। यह भाजपा प्रायोजित मतदाता पुनरीक्षण गरीबों के वोट छीनने की साजिश है।”

Patna में बैरिकेडिंग, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव

पटना में जब Rahul Gandhi, Tejashwi Yadav और अन्य नेता Election Commission Office की ओर मार्च कर रहे थे, तब Patna Police ने उन्हें Vidhansabha से पहले रोक लिया। पुलिस ने कड़ी barricading कर दी, जिससे दोनों पक्षों में हल्का तनाव देखने को मिला। तेजस्वी यादव ने कहा, “लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। NDA हमें रोक नहीं सकती।”
Bihar Bandh के दौरान INDIA Alliance ने Election Commission और NDA Government के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। Rahul Gandhi ने Patna में सड़क पर उतरकर Vote Bandi, Democracy, और Voter Suppression जैसे मुद्दों पर केंद्र को घेरा। राज्यभर में NH और trains जाम रहीं।

Latest News

Popular Videos