app-store-logo
play-store-logo
August 14, 2025

Congress की Screening Committee की बैठक में दावेदारों की भीड़, 19 जिलों के 1500 लोगों ने जताई Ticket की दावेदारी

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Election 2025 को लेकर Congress ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। बुधवार को पटना स्थित Sadaqat Ashram में पार्टी की Screening Committee की अहम बैठक हुई, जिसमें राज्य के 19 जिलों से करीब 1500 उम्मीदवारों ने Party Ticket के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री Ajay Maken ने की, जो Screening Committee के चेयरमैन हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद Imran Pratapgarhi, सांसद Parineeti Shinde और विधायक Kunal Choudhary भी मौजूद थे। इस बैठक में उम्मीदवारों से उनकी Ground Report, Winning Ability और पार्टी के प्रति Loyalty के आधार पर बातचीत की गई।

सबसे अधिक भीड़ गया से

Screening के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ Gaya District से आई दावेदारों की रही। हर उम्मीदवार ने मंच पर आकर अपनी Electoral Strategy और Social Reach का ब्यौरा पेश किया। Ajay Maken ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और नोट्स तैयार किए, ताकि बाद में High Command के पास सही रिपोर्ट भेजी जा सके।

Ticket वितरण में सख्ती

Congress ने इस बार साफ कर दिया है कि सिर्फ Loyalty या Recognition के आधार पर टिकट नहीं मिलेगा। Candidate Selection की प्रक्रिया में तीन प्रमुख मानदंड रखे गए हैं—Jeetne ki Kshamata (Winnability), Party ke prati Nishtha (Loyalty) और Vichardhara ke prati samarpan (Ideological Commitment)।
Screening दो चरणों में हो रही है। पहले दिन 19 जिलों की सीटों की समीक्षा हुई। गुरुवार को दूसरे चरण में शेष 19 जिलों के Ticket Aspirants की Screening की जाएगी।

Online आवेदन और QR Code सिस्टम

Congress ने इस बार उम्मीदवारों से Online Application मंगाए थे। इसके लिए एक QR Code जारी किया गया था, जिसे स्कैन करने पर Nomination Form खुलता था। इस फॉर्म में उम्मीदवार को अपना Personal Profile, Area Work Record और Political Background भरना अनिवार्य था। सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे और कुल 3000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

Rahul Gandhi की 16 दिन की ‘Voter Adhikar Yatra’

Screening के साथ-साथ Congress अब प्रचार अभियान में भी जुट गई है। पार्टी नेता Rahul Gandhi 17 अगस्त से बिहार में Voter Adhikar Yatra की शुरुआत करेंगे। यात्रा Sasaram Railway Stadium से शुरू होगी और 1 सितंबर को Gandhi Maidan, Patna में एक विशाल जनसभा के साथ समाप्त होगी।
यह यात्रा Aurangabad, Gaya, Nawada, Nalanda, Sheikhpura, Munger, Katihar, Purnia, Araria, Supaul, Madhubani, Darbhanga, Muzaffarpur, Sitamarhi, Motihari, Gopalganj, Siwan, Chhapra, Arrah होते हुए पटना पहुंचेगी। यात्रा के दौरान तीन ब्रेक 20, 25 और 31 अगस्त को रखे गए हैं।
इस यात्रा में Rahul Gandhi के साथ Tejashwi Yadav भी शामिल होंगे। यह Congress-RJD Alliance की एकजुटता और विपक्षी ताकत के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

Sudhakar Singh को मिली बड़ी जिम्मेदारी

यात्रा की सफल तैयारी के लिए जिलावार कमेटियां बनाई गई हैं। Rohtas और Kaimur की तैयारी समिति का अध्यक्ष Buxar MP Sudhakar Singh को नियुक्त किया गया है। नियुक्ति की घोषणा RJD Bihar Chief Mangni Lal Mandal ने की। Sudhakar Singh ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और Yatra को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos