Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 23, 2025

पति ने Instagram पर Live आकर जान दी, 44 मिनट तक वीडियो देखती रही पत्नी

Madhya Pradesh के Rewa जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जान दे दी (Suicide Live on Instagram), जबकि उसकी पत्नी करीब 44 मिनट तक सुसाइड का लाइव वीडियो देखती रही और किसी को मदद के लिए नहीं बुलाया। पत्नी पर आरोप है कि इस दौरान उसने किसी को सूचित नहीं किया। परिवारजनों को जब घटना का पता चला, तब उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया। पुलिस ने इस मामले में युवक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है। Suicide के पीछे पति-पत्नी के घरेलू कलह को मुख्य कारण माना जा रहा है, साथ ही जांच में पत्नी के किसी और शख्स से विवाहेतर संबंधों की बात भी सामने आई है।

क्या है पूरा मामला Live Suicide का

पूरा मामला Rewa जिले के सिरमौर तहसील की डोल पंचायत का है। 26 साल के Shiv Prakash Tripathi की शादी लगभग 2 साल पहले प्रिया शर्मा के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शुरुआत में दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस बीच प्रिया किसी दूसरे शख्स से चोरी-छिपे बातें करने लगी। Shiv Prakash Tripathi को इसकी भनक लगी तो उसने अपनी शादी बचाने की खातिर ये बात किसी को नहीं बताई। इस बीच Shiv Prakash Tripathi का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें बैसाखी पर निर्भर होना पड़ा। इस दौरान काम का बढ़ता बोझ ना संभाल पाने के कारण प्रिया अपने नवजात बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई। शिव प्रकाश अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कई बार गए, लेकिन प्रिया ने वापस आने से मना कर दिया और कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भी Shiv Prakash अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गए हुए थे। लेकिन वहां उन्हें अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई। अपमानित और व्यथित Shiv Prakash Tripathi घर लौट आए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इसके तुरंत बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो शुरू किया और जान दे दी। Shiv Prakash Tripathi Suicide Case
पुलिस जांच में पता चला है कि प्रिया ने 44 मिनट तक Instragram पर पति के Suicide की लाइव स्ट्रीम देखी, लेकिन किसी को भी सूचित नहीं किया। जब परिवार के सदस्यों को घटना का पता चला तो उन्होंने वीडियो देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि जांच में प्रिया शर्मा की शादी के बाद किसी और के साथ संबंध के सबूत मिले हैं। पुलिस मृतक का फोन और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल रही है, जिससे और भी सबूत जुटाए जा सकें।
 उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने पिछले साल अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी। पत्नी से पीड़ित इस खुदकुशी के मामले से पूरा देश सन्न रह गया था। तब पुरुषों के हक को लेकर तमाम आवाजें भी उठने लगी थीं। मगर, जैसे-जैसे वक्त बीता, लोग शांत हो गए। हालांकि, अब यह पहला ऐसा मामला नहीं बचा, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी से परेशान होकर जान दी हो। जी हां, Bengaluru, Rewa और Dhanbad से लेकर Agra तक शादी के रिश्तों के टुकड़े देखे गए। जिसके साथ जीने मरने की कसमें खाई जाती थीं, रातों की नींदे उड़ाई जाती थीं, उसी से ना जाने क्यों ऐसी नफरत हुई कि प्रताड़ित करने से भी परहेज नहीं किया। सारी हदें पार कर दीं, जिससे बेचारे पतियों को अपनी जान तक देनी पड़ गईं। आइए जानते हैं 4 शहरों के 4 सुभाष के दर्दनाक अंत की कहानी…

Atul Subhash Suicide Case Live

पहला मामला पिछले साल दिसंबर का है, जब देशभर में सबकी ज़ुबान पर एक ही नाम था-Atul Subhash! Bengaluru में नौकरी करने वाले Atul Subhash ने 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने जान देने से पहले सुसाइड नोट और 90 मिनट का एक वीडियो छोड़ा, जिसमें अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया।

Dhanbad का Rajiv Singh Suicide Case

एक नया मामला झारखंड के धनबाद से आया। यहां के सदर थाना क्षेत्र के इन्कलेव अपार्टमेंट में रहने वाले Rajiv Singh ने 17 मार्च को मौत को गले लगा लिया। मृतक ने जानलेवा कदम उठाने से पहले वीडियो बनाया था, जिसमें अपनी मौत की वजह और जिम्मेदार लोगों का नाम बताया। सोशल मिडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Rajiv Singh ने खुदकुशी की वजह बताई है। राजीव बार-बार कह रहे हैं कि उनकी मौत के जिम्मेदार उनकी पत्नी, चचेरा भाई, ससुर और मेरी पत्नी के भाई और उसकी पत्नी है।

काश! किसी ने सुन ली होती शिकायत, Manav Sharma Suicide Case Live

Bengaluru के Atul Subhash केस की तरह आगरा में भी फरवरी माह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। थाना सदर क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) के मैनेजर Manav Sharma ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली। उन्होंने फांसी लगाने से पहले 6 मिनट 57 सेकेंड का एक भावुक वीडियो Social Media पर अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र किया है। Suicide से पहले Manav Sharma ने अपने वीडियो में कहा, ‘मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में भी सोचो… कोई तो उनके लिए आवाज उठाए। मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं…’ इसके बाद उन्होंने फांसी लगा ली थी।

Mumbai का Nishant Tripathi Suicide Case

Animation And Live-Action Content Production Company के वरिष्ठ अधिकारी Nishant Tripathi ने 28 फरवरी को मुंबई विले-पार्ले के एक होटल के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। निशांत त्रिपाठी ने Suicide करने से पहले अपनी कंपनी के Website पर Suicide Note लिखा, जिसमें अपनी पत्नी Apoorva Parekh और उनकी मौसी प्रार्थना मिश्र द्वारा लगातार उत्पीड़न का जिक्र किया था।
एक के बाद एक होने वाले Suicides के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोगों का कहना है कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कानून हैं, लेकिन पुरुषों के लिए कोई नहीं सोचता। महिलाओं को अबला समझकर सिर्फ उनके अधिकारों, उनकी सुरक्षा की ही बातें होती हैं। महिलाओं को Empowered करते-करते समाज और कानून, पुरुषों के बारे में बात करना ही भूल गए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या पुरुषों को न्याय मिलेगा? पुलिस की जांच कितनी निष्पक्ष होगी, यह आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए, Rest In Peace-Atul Subhash, Manav Sharma, Rajiv Singh, Shiv Prakash Tripathi!

Latest News

Popular Videos