Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 6, 2025

Pakistan: सिंधु नदी में मिला ₹80,000 करोड़ का सोना

Pakistan के हाथ लगा कुबेर का खजाना! पाकिस्तान को सिंधु नदी में 80,000 करोड़ रुपये मूल्य का सोने का भंडार मिला है। यह खोज अटक जिले में सरकार द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के दौरान हुई। NESPAK और पंजाब माइनिंग विभाग इस खनन परियोजना का नेतृत्व करेंगे। यदि यह अभियान सफल रहा, तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सकती है।

Pakistan को मिला आर्थिक वरदान

पाकिस्तान में सिंधु नदी में विशाल सोने के भंडार की खोज हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80,000 करोड़ रुपये है। Pakistan को एक बड़ी आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद जगी है। दरअसल, सिंधु नदी (Indus River) में विशाल सोने का भंडार खोजा गया है। यह भंडार लगभग 80,000 करोड़ रुपये का होने का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह सोने का भंडार पंजाब प्रांत के अटक जिले (Attock district) में मिला है। यह खोज सरकार द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के दौरान सामने आई। पाकिस्तान, जो आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इस खोज को अपनी अर्थव्यवस्था के लिए एक संजीवनी मान रहा है। अब इस खजाने को निकालने की योजना बनाई जा रही है, जिससे देश को आर्थिक मजबूती मिल सकती है।

Pakistan करेगा सोने के भंडार की नीलामी

इस खनन परियोजना का नेतृत्व पाकिस्तान की सरकारी इंजीनियरिंग सेवा कंपनी, National Engineering Services Pakistan (NESPAK) और पंजाब का Mines And Minerals विभाग करेगा। यह खोज पाकिस्तान के खनन उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है। Pakistan के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पिछले साल Attock में सोने के भंडार पर सर्वेक्षण शुरू किया था और सिंधु नदी के आसपास भारी मात्रा में सोना होने का पता लगाया था। Pakistan सरकार ने सोने की नीलामी के नियम बना लिए हैं और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी। NESPAK के प्रबंध निदेशक ज़रग़ाम इसहाक खान ने बताया, “सिंधु नदी के किनारे अटक जिले में नौ प्लेसर गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी के लिए बोली दस्तावेज तैयार करने की तैयारी की जा रही है।”

 हिमालय से बहकर आया खजाना

भूवैज्ञानिकों का मानना है कि यह सोना हिमालय से सिंधु नदी के जरिए बहकर पाकिस्तान के क्षेत्र में जमा हुआ है। विभाजन से पहले यह हिस्सा भारत का था, लेकिन अब यह पाकिस्तान का हिस्सा है। सोना नदी में छोटे-छोटे टुकड़ों या नगेट्स के रूप में मिलता है। लगातार प्रवाह के कारण ये सोने के कण चपटे या पूरी तरह गोल हो जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सिंधु नदी घाटी खनिज संसाधनों से समृद्ध है और इसे बहुमूल्य धातुओं का भंडार माना जाता है।

पाकिस्तान को सोने के भंडार से आर्थिक राहत की उम्मीद

 दिसंबर 2024 तक पाकिस्तान के सोने के भंडार की कीमत 5.43 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। लेकिन वर्तमान में देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। गिरते विदेशी मुद्रा भंडार और कमजोर मुद्रा के कारण पाकिस्तान को वित्तीय कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है। यदि यह खनन अभियान सफल रहा और पाकिस्तान इस सोने को निकालने में सक्षम रहा, तो इससे देश का सोना उत्पादन बढ़ेगा और उसकी वैश्विक स्थिति मजबूत होगी। आने वाले महीनों में यह तय होगा कि यह खोज पाकिस्तान के लिए आर्थिक वरदान साबित होगी या एक खोया हुआ अवसर बनकर रह जाएगी।
spot_img

Latest News

Popular Videos