app-store-logo
play-store-logo
September 13, 2025

NDA ने किया वादा – Industry Based Development से 1 करोड़ युवाओं को रोजगार

The CSR Journal Magazine
 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA Democratic ने रोजगार और विकास का बड़ा एजेंडा जनता के सामने रखा है। शुक्रवार को Muzaffarpur Assembly क्षेत्र में आयोजित NDA Karyakarta Mahasammelan में नेताओं ने स्पष्ट किया कि बिहार की अगली NDA सरकार पूरी तरह Industry Based Development Model पर काम करेगी। इस मॉडल के तहत राज्य में नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी और 1 Crore Youth Employment का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

रोजगार और पलायन पर फोकस

महासम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि बिहार से बड़े पैमाने पर होने वाले Migration को रोकना NDA की प्राथमिकता होगी। युवाओं को राज्य में ही रोजगार देने के लिए बड़े पैमाने पर Investment और Industry Establishment पर काम किया जाएगा। नेताओं ने जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर जीत का संकल्प लिया और कार्यकर्ताओं से Booth Level तक सक्रिय रहने का आह्वान किया।

Tejashwi Yadav पर Commission Khori के आरोप

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पश्चिम चंपारण के सांसद Dr. Sanjay Jaiswal ने कहा कि जब Tejashwi Yadav उपमुख्यमंत्री और कई विभागों के मंत्री थे, तब उन्होंने Development की बजाय Commission Khori में समय गंवाया। उन्होंने कहा कि NDA उम्मीदवार इस बार Muzaffarpur से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

Rahul-Tejashwi पर Bihar अपमान का आरोप

Union Minister of State for Jal Shakti, Dr. Rajbhushan Choudhary ने कहा कि Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav ने अपनी यात्राओं में ऐसे लोगों को शामिल किया जिन्होंने बिहार को गाली दी। यह बिहारवासियों का सीधा अपमान है। उन्होंने जिले में अपने विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि Patahi Airport के विकास का Tender जल्द जारी होगा और शहर में River Front Development Project भी शुरू किया जाएगा।

महागठबंधन नेताओं पर हमला

HAM Secular के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री Santosh Kumar Suman ने कहा कि Mahagathbandhan Leaders बिचौलिया बनकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी। वहीं, बिहार सरकार के मंत्री Maheshwar Hazari ने कहा कि मुख्यमंत्री Nitish Kumar की Strong Willpower से ही बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। नेताओं ने कहा कि NDA सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने और Booth Level पर हर सदस्य को 25-25 नए लोगों को जोड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। महासम्मेलन को Bihar Government Minister Kedar Prasad Gupta, BJP State General Secretary Dr. Rajesh Verma, पूर्व मंत्री Suresh Kumar Sharma, पूर्व मंत्री Ram Surat Rai, पूर्व BJP District President Ranjan Kumar, राष्ट्रीय कार्यसमिति महिला की सदस्य Dr. Mamta Rani, पूर्व विधायक Baby Kumari, पूर्व सांसद Ram Kumar Sharma और जिला प्रभारी Ramesh Srivastava ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर BJP, JDU, LJP, HAM और Rashtriya Lok Morcha के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें Hari Mohan Choudhary (BJP District President West), Chulbul Shahi (LJP District President), Sanjar Alam (HAM District President), Ravindra Prasad Singh, Rekha Gupta NDA ने किया वादा – Industry Based Development से 1 करोड़ युवाओं को रोजगार।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos