app-store-logo
play-store-logo
August 12, 2025

महाराजगंज मीटिंग में ‘गंदा वीडियो’ कांड, DM साहब भी रह गए हैरान!

The CSR Journal Magazine

ऑनलाइन शिक्षा बैठक में अचानक चल पड़ा पोर्न वीडियो, हड़कंप के बाद पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले (Maharajganj Porn Video) में एक ऑनलाइन मीटिंग अचानक शर्मनाक हादसे का मंच बन गई। शिक्षा विभाग की इस सार्वजनिक बैठक का मकसद स्कूलों की समस्याओं पर खुलकर चर्चा करना था, लेकिन अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलते ही माहौल बिगड़ गया। Porn Video in Google Meet

महाराजगंज के DM साहब भी रह गए सन्न

इस वर्चुअल बैठक में खुद जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शर्मा (Maharajganj DM) , बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, सरकारी शिक्षक और आम जनता मौजूद थे। जैसे ही “जेसन जूनियर” नाम के एक शख्स ने स्क्रीन शेयर की और गंदा वीडियो चलाया, मीटिंग में बैठे अधिकारी सन्न रह गए। DM साहब ने भी पहले समझा कि शायद कोई तकनीकी गड़बड़ी है, लेकिन कुछ सेकंड बाद मामला साफ हो गया।

आपत्तिजनक टिप्पणी ने बढ़ाया बवाल

मामला यहीं नहीं थमा। “अर्जुन” नाम के एक अन्य प्रतिभागी ने मीटिंग के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा और बढ़ गया। बैठक का पूरा फ्लो बिगड़ गया और कई अधिकारी तुरंत मीटिंग से लॉग आउट कर गए।

FIR दर्ज, महाराजगंज पुलिस एक्शन में

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय और खंड शिक्षा अधिकारी (फरेंदा) सुदामा प्रसाद ने 9 अगस्त को कोतवाली थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया है। सदर कोतवाली के एसएचओ सत्येंद्र राय के मुताबिक आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी साधनों का इस्तेमाल हो रहा है। जल्द ही अपराधियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

मीटिंग का मकसद, नतीजा उल्टा

इस बैठक का असली उद्देश्य शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर जनता और अफसरों के बीच सीधा संवाद था। लेकिन एक शरारती हरकत ने पूरी मीटिंग को सोशल मीडिया और सुर्खियों में ला दिया। अब जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर इस साइबर शरारत को अंजाम देने वालों तक पहुंचने की कोशिश में है। ऑनलाइन मीटिंग में लिंक शेयर करने से पहले सिक्योरिटी सेटिंग्स चेक कर लें, वरना एजुकेशन डिस्कशन की जगह “एडल्ट स्क्रीनिंग” भी हो सकती है!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos