उत्तर प्रदेश के Aligarh जिले के Atrauli क्षेत्र से एक Love Affair Controversy का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक 24 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई, जिसके बाद गांव में High-Voltage Drama देखने को मिला। युवती के परिजनों ने वहां पहुंचकर Lover’s Family पर हमला बोल दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवक की मां को Iron Rod Attack में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने 8 Accused के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेम का विरोध बना विवाद
घटना Jirauli Dhoomsingh चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। 24 वर्षीय युवती ने बताया कि वह अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम करती है। परिवार इस रिश्ते का कड़ा विरोध कर रहा था। युवती का कहना है कि बीते तीन दिनों से उसके पिता, मां और भाई उस पर लगातार Domestic Violence कर रहे थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात को परिजनों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। डर और आक्रोश में वह घर से निकलकर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई, जहां उसने शरण ली।
प्रेमिका के घर पहुंचा परिवार, मचा बवाल
थोड़ी देर बाद युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। Lover’s Mother ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोप है कि युवती के परिवारवालों ने उनके सिर पर Iron Rod से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रेमी, उसके पिता और भाई की बहू ने किसी तरह घायल महिला और युवती को घर के अंदर सुरक्षित किया और Main Gate बंद कर दिया। लेकिन बाहर मौजूद परिजन गाली-गलौज और Stone Pelting करने लगे।
पुलिस की एंट्री और FIR दर्ज
सूचना मिलते ही Atrauli Police मौके पर पहुंची। तब तक युवती के परिजन Threat of Murder देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल युवती और उसकी प्रेमी की मां को Medical Examination के लिए भेजा। CO Rajeev Dwivedi ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों में युवती के पिता, मां, भाई और अन्य परिजन शामिल हैं। पुलिस ने पूरे मामले की Detailed Investigation शुरू कर दी है।
जांच जारी, गांव में चर्चा
यह मामला अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती और युवक के बीच लंबे समय से love relationship था, लेकिन सामाजिक दबाव और परिवार की नाराज़गी के कारण मामला लगातार तनावपूर्ण हो गया था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या युवती ने खुद घर छोड़ा था या उसे मजबूर होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा। यह घटना फिर एक बार इस बात की याद दिलाती है कि Love and Honour Conflicts आज भी समाज में कई जिंदगियों को प्रभावित कर रहे हैं, जहां एक ओर प्यार इंसान को साहस देता है, वहीं दूसरी ओर Family Opposition उसे संघर्ष की आग में झोंक देता है।