app-store-logo
play-store-logo
November 26, 2025

कमला पसंद मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव-सूइसाइड नोट बरामद !

The CSR Journal Magazine

 

कमला पसंद और राजश्री पान मसाला समूह के मालिक के परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के एक कमरे में उनका शव लटकता हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बिज़नेस टायकून की बहू ने की खुदकुशी

मंगलवार शाम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में दीप्ति चौरसिया (उम्र 40) Kamla Pasand एवं Rajshree Pan Masala समूह के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू का शव उनके घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट और डायरी बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीप्ति और उनके पति हरप्रीत के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उनकी शादी 2010 में हुई थी और उनका एक 14 साल का बेटा है।

मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट और डायरी बरामद हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नोट में दीप्ति ने जीवन में टूटे भरोसे और रिश्तों में दर्द का ज़िक्र किया है। घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट में दीप्ति ने प्यार और भरोसे की बातें लिखी थीं। नोट में किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन उन्होंने यह जताया कि रिश्ते में प्यार-भरोसा नहीं रहा, जिससे उनकी ज़िंदगी जीने की अब कोई वजह नहीं बची थी। परिवार वैधानिक कार्रवाई के लिए आगे आया है । दीप्ति के परिजनों ने कथित “प्रेरित आत्महत्या” (Abetment To Suicide) की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की बात कही है।

पारिवारिक तनाव की पुष्टि

सूत्रों के अनुसार, दीप्ति और उनके पति के बीच पिछले कुछ समय से गंभीर तनाव चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि पति की दूसरी शादी को लेकर घर में विवाद गहरा गया था। इसी तनाव के बीच दीप्ति मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हरप्रीत चौरसिया की दूसरी शादी हो चुकी थी। उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री बताई जा रही है। यह जानकारी दीप्ति के आत्महत्या के ठीक पहले के पारिवारिक तनाव को लेकर संदेह जगा रही है।  हालांकि नोट में किसी पर सीधे आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन परिवार का कहना है कि दीप्ति को भावनात्मक रूप से आहत किया गया और यही उनकी आत्महत्या का मुख्य कारण हो सकता है।

पुलिस की कार्रवाई

दीप्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुसाइड नोट को फोरेंसिक परीक्षण के लिए जब्त किया गया है। दीप्ति के परिवार द्वारा दर्ज कराए जाने वाले उकसावे से आत्महत्या के Abetment To Suicide के अनुरोध पर पुलिस जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। शिकायत पर उकसावे से आत्महत्या की धाराओं की जांच की तैयारी की जा रही है। दीप्ति के पति समेत परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है।

कानपुर से करोड़ों तक का सफर

कमला  पसंद और राजश्री पान मसाला का कारोबार लगभग पांच दशक पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक  गुमटी से शुरू हुआ और अरबों के टर्नोवर में बदल गया। कंपनी के संस्थापक कमलाकांत चौरसिया ने कानपुर के फीलखाना मोहल्ले से दिल्ली तक का सफर तय करते 1973 में कंपनी रजिस्टर कराई। पान मसाला से अब ये कंपनी लोहे और अन्य बिसनेस में भी उतर चुकी है।

सामाजिक और मानव पक्ष- गंभीर चिंता का विषय

यह मामला सिर्फ एक आर्थिक मज़बूती स्तर वाले परिवार की निजी त्रासदी नहीं है! यह उस अछूते दर्द की तस्वीर है जो अक्सर घर-परिवार में रह-रह कर झंकृत करती है लेकिन आवाज नहीं बना पाती। इसके जरिए घरेलू तनाव, धोखा, भरोसेघात और मानसिक पीड़ा जैसे विषय सामने आते हैं, जिन्हें अक्सर दबा दिया जाता है। ऐसे मामलों में समय रहते संवेदनशीलता, सुनवाई और मदद की बड़ी ज़रूरत होती है।
अगर आप या आपका कोई परिचित मानसिक दबाव में हो, मदद लेने में संकोच न करें। नीचे कुछ सहायता नंबर दिए जा रहे हैं (भारत के लिए):
011-23389090 (Sumaitri, दिल्ली)
1800-599-0019 (Kiran हेल्पलाइन)
14416 / 1800-891-4416 (Tele-MANAS)
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos