2 अगस्त 2025, बिहार में ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने देश के सबसे बड़े Solar Plant को समय पर पूरा करने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं। ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में Kajra Solar Energy Project को 30 सितंबर 2025 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। इस परियोजना के तहत Battery Energy Storage System (BESS) की 100% क्षमता विकसित की जाएगी, जिससे राज्य को पर्याप्त बिजली मिल सकेगी और Renewable Energy Sector में बड़ा Development होगा। बैठक में Bihar State Power Generation Company Limited (BSPGCL) के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिया कि 15 Grid Sub-Stations में कुल 500 MWh की Battery Storage प्रणाली जल्द से जल्द स्थापित की जाए।
फुलवरिया Floating Solar Project की Deadline नवंबर 2025
सचिव ने यह भी बताया कि Phulwaria Floating Solar Project को नवंबर 2025 से पहले पूरा करना होगा। यह परियोजना जलाशयों और नहरों पर स्थापित की जाएगी, जिससे Unused Water Surfaces का बेहतर उपयोग होगा। इसके लिए Indian Solar Energy Corporation से समन्वय स्थापित कर Implementation Agency के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
परमाणु ऊर्जा की दिशा में भी होगी पहल
राज्य में भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि Nuclear Power Corporation of India के साथ मिलकर परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भी एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
ऊर्जा सचिव ने दोहराया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर Renewable Project को Time-Bound तरीके से पूरा करना है ताकि आने वाले समय में बिजली की कोई कमी ना हो और हर गांव-हर घर तक सतत और स्वच्छ ऊर्जा पहुंचे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share