app-store-logo
play-store-logo
January 13, 2026

Chhattisgarh: वन विभाग के रेस्ट हाउस में रातभर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

The CSR Journal Magazine

सूरजपुर वन रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कुमेली वन विभाग के रेस्ट हाउस का एक अश्लील डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने प्रशासन और जनता दोनों में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो कुछ साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन वायरल होते ही मामले ने नया तूल पकड़ लिया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि वन विभाग के रेस्ट हाउस में इस तरह का आयोजन कैसे संभव हुआ।

पिछले मामलों का दिमाग में ताजा संदर्भ

सूरजपुर का यह मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुए इसी तरह के आयोजन की याद दिला रहा है। गरियाबंद के मैनपुर में भी ऑर्केस्ट्रा डांस के नाम पर अश्लील कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उस समय SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटाया गया था और संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। जांच के बाद आयोजकों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई थी।

रेस्ट हाउस में हुआ था आर्केस्ट्रा कार्यक्रम

जानकारी के अनुसार, कुमेली रेस्ट हाउस में यह अश्लील डांस आर्केस्ट्रा के नाम पर आयोजित किया गया था। आयोजन में बाहरी युवतियों को बुलाया गया और देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। वीडियो में कुछ जनप्रतिनिधि और प्रभावशाली लोग भी नजर आए। इसके अलावा, कुछ कर्मचारी और चौकीदार भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।

वन विभाग ने तुरंत शुरू की कार्रवाई

सूरजपुर डीएफओ दुलेश्वर साहू ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में उपवनक्षेत्रपाल रविचन्द्र तिवारी और वनपाल सेलेस्टिना लकड़ा को लापरवाही और उच्चाधिकारियों को समय पर सूचना न देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। डीएफओ ने वीडियो में नजर आ रहे व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए एसपी सूरजपुर को पत्र भी लिखा।

रेस्ट हाउस के चौकीदार का खुलासा

जांच में चौकीदार ने बताया कि तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के पास रेस्ट हाउस की चाबी रहती थी। रेंजर खुद नेताओं और प्रभावशाली लोगों को चाबी दे देते थे और आयोजन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश देते थे। इस खुलासे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह संभव था।

जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी संदिग्ध

सूत्रों के अनुसार, आयोजन एक बीडीसी सदस्य शमशेर खान ने कराया था। वीडियो में डांसर अश्लीलता करते हुए दिखाई गईं, गद्दों पर बैठकर पैसे लेने और शराब पीने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। यह मामला न केवल प्रशासनिक सुशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है, बल्कि समाज में नैतिकता और कानून के पालन की बहस भी छेड़ रहा है।

सूरजपुर प्रशासन की नजर अब एसडीओ पर

जांच में यह भी सामने आया है कि तत्कालीन रेंजर, जो अब एसडीओ हैं, ने आयोजन कराए थे। ऐसे में विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया अब एसडीओ के खिलाफ भी शुरू की जा सकती है। सूरजपुर डीएफओ ने अधिकारियों-कर्मचारियों के बयान दर्ज करने के लिए कुमेली रेस्ट हाउस का दौरा किया और जांच टीम ने चौकीदार, गांव के सरपंच और अन्य लोगों के बयान लिए।

पर्यटन स्थल बनाम विवाद का केंद्र

दरअसल, कुमेली रेस्ट हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। इसमें एक बड़ा हॉल और चार कमरे थे। लेकिन आरोप हैं कि यहां शराबखोरी और जुआ के आयोजन भी किए जाते रहे हैं। अब वायरल वीडियो ने वन विभाग की छवि धूमिल कर दी है और प्रशासन के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन गया है।
सूरजपुर रेस्ट हाउस में हुए अश्लील डांस कार्यक्रम ने वन विभाग की जिम्मेदारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका और अधिकारियों की लापरवाही को उजागर किया है। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने निलंबन और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि समाज में नैतिकता और सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग को लेकर गंभीर बहस छिड़ गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos