app-store-logo
play-store-logo
October 31, 2025

Bengaluru: मां ने डांटा तो बेटी ने दी मौत, दोस्तों संग रची साजिश, फिर बनाया सुसाइड ड्रामा

The CSR Journal Magazine
दक्षिण बेंगलुरु के Uttarahalli  इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल की एक किशोरी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की। मृतका की पहचान 34 वर्षीय नेत्रावथी के रूप में हुई है, जो एक लोन रिकवरी कंपनी में टेलीकॉलर और हेल्पर के तौर पर काम करती थीं। वह अपने पति से अलग रह रही थीं और अपनी बेटी के साथ अकेली रहती थीं। यह घटना 25 अक्टूबर की शाम की है, और मामला 29 अक्टूबर 2025 को सामने आया जब लड़की ने अपनी दादी के घर पर अपराध कबूल किया।

हत्या के बाद रची गई आत्महत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर की शाम किशोरी अपने चार दोस्तों अपने 17 वर्षीय बॉयफ्रेंड और तीन अन्य लड़कों (उम्र 13 से 17 वर्ष) के साथ घर पहुंची। उस वक्त नेत्रावथी शराब पीकर सो रही थीं। जब वे जागीं और अपनी बेटी के साथ लड़कों को देखा, तो उन्होंने गुस्से में बेटी को डांटा और उसके बॉयफ्रेंड का मोबाइल छीन लिया। उन्होंने पुलिस को बुलाने की धमकी भी दी। घबराए किशोरों ने नेत्रावथी को काबू में किया और एक तौलिये से उनका गला घोंट दिया। जब यह महसूस हुआ कि वह मर चुकी हैं, तो उन्होंने शक से बचने के लिए शव को साड़ी से फांसी पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे।

हत्या के बाद गायब रही किशोरी

हत्या के बाद किशोरी घर को लॉक कर अपने बॉयफ्रेंड की महिला दोस्त के घर तीन दिन तक रही। उसने झूठ बोला कि उसकी मां किसी काम से बाहर गई हैं। लेकिन उसके अजीब व्यवहार से लोगों को शक हुआ और उसे घर से निकाल दिया गया। इधर, नेत्रावथी के पार्टनर, जो पांच साल से उनके साथ संबंध में थे, यात्रा से लौटे तो घर बंद मिला। उन्होंने समझा कि वह बाहर गई हैं। जब परिजनों ने कुछ दिनों बाद खिड़की से झांका, तो अंदर शव फांसी पर लटका दिखा। परिवार को लगा कि यह आत्महत्या है, और उन्होंने लड़की के लापता होने पर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

मामले में पांच नाबालिग शामिल

मामले का सच तब सामने आया जब किशोरी अपनी दादी के घर कग्गलिपुरा पहुंची। उसके अजीब बर्ताव ने परिवार को शक में डाल दिया। जब उसकी बुआ ने पूछताछ की, तो उसने रोते हुए सबकुछ कबूल कर लिया। उसने बताया कि कैसे उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां की हत्या की और उसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की।
जांच में पता चला कि इस हत्या में कुल पांच नाबालिग शामिल थे किशोरी, उसका 17 वर्षीय बॉयफ्रेंड और तीन अन्य लड़के। इनमें से एक सिर्फ 13 साल का है और सातवीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बाकी स्कूल छोड़ चुके हैं। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है, जबकि सबसे छोटा आरोपी अभी फरार है।

पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई

दक्षिण-पश्चिम बेंगलुरु की पुलिस उपायुक्त अनिता बी. हड्डन्नावर के अनुसार, मृतका की बड़ी बहन अनिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जांच भी कर रही है कि अपराध की पूर्व योजना थी या यह गुस्से में लिया गया आकस्मिक फैसला था।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos