app-store-logo
play-store-logo
September 23, 2025

Amit Shah का 10 दिनों में दूसरा Bihar दौरा: 27 September को Araria, Saran और Vaishali में बैठकें, Election Strategy पर होगा जोर

The CSR Journal Magazine
Bihar Assembly Election 2025 नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। Election Commission किसी भी समय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसी बीच, BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। यह उनका 10 दिनों में दूसरा दौरा होगा। 27 September को वे तीन जिलों – Araria, Saran और Vaishali में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठकें करेंगे।

10 दिनों में दूसरा दौरा

Amit Shah ने 18 September को भी Bihar के दो जिलों – Dehri On Sone और Begusarai – में बड़ी बैठकें की थीं। उस दौरान उन्होंने 20 जिलों के BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ Election Preparation और Strategy पर चर्चा की थी। अब 27 September को उनका दूसरा दौरा यह साफ संकेत देता है कि BJP इस बार बिहार चुनाव को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती।

तीन जिलों में अहम बैठकें

27 September को Amit Shah का फोकस तीन जिलों – Araria, Saran और Vaishali – पर होगा। इन बैठकों में आसपास के जिलों के भी BJP पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि Shah इन मीटिंग्स के जरिए Ground Level पर Party Organization को मजबूत करने, Booth Management पर जोर देने और Election Campaign को और धार देने की रणनीति बनाएंगे।

पांच जोन में बांटी गई रणनीति

BJP ने Bihar को कुल पांच Zones में बांटकर चुनावी रणनीति तैयार की है। 18 September को दो जोन की बैठकें पहले ही पूरी हो चुकी हैं, जबकि 27 September को बाकी तीन जोन से जुड़े जिलों की बैठकें होंगी। इसके बाद पार्टी Election Strategy को अंतिम रूप देगी।

लगातार समीक्षा बैठकें

गौरतलब है कि Amit Shah ने 3 September को भी Delhi में Bihar BJP नेताओं के साथ Review Meeting की थी। इस दौरान उन्होंने उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट, Alliance की स्थिति और विपक्षी दलों की Strategy पर भी चर्चा की थी। लगातार हो रही इन बैठकों से साफ है कि BJP ने इस बार Bihar Assembly Election 2025 को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है।

Political Significance

Political Experts का मानना है कि Amit Shah का बार-बार का दौरा BJP की Seriousness और Election 2025 में जीत की रणनीति को दर्शाता है। Araria और Vaishali जैसे जिलों में BJP अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाती रही है, वहीं Saran को RJD का गढ़ समझा जाता है। ऐसे में इन जिलों में Shah की Meetings का मकसद Party Cadre को उत्साहित करना और Opposition Alliance को चुनौती देना है।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos