app-store-logo
play-store-logo
October 28, 2025

Pushkar Mela 2025: 800 किलो का मुर्रा भैंसा ‘बुलबुल’ बना सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, देखने उमड़ी देशी-विदेशी भीड़

The CSR Journal Magazine
राजस्थान के Ajmer जिले में चल रहे विश्व प्रसिद्ध Pushkar Mela में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है Murrah breed का 800 किलो वजन वाला भैंसा “Bulbul”। बीकानेर से आए इस विशालकाय भैंसे ने मेले में पहुंचते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रेतीले धोरों पर जब बुलबुल अपने मालिक के साथ पहुंचा, तो उसे देखने के लिए tourists और locals की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। Black shiny body, मजबूत कद-काठी और शानदार build quality वाला यह भैंसा अब पूरे मेले का center of attraction बन गया है।

Bikaner से आया 800 किलो का Murrah भैंसा

बीकानेर के पशुपालक अपने इस मुर्रा नस्ल के भैंसे “बुलबुल” को लेकर पुष्कर पहुंचे हैं। बुलबुल का वजन करीब 800 किलो है और इसकी कीमत ₹10 लाख आंकी जा रही है। मालिक ने बताया कि यह भैंसा न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि breeding purpose के लिए भी बेहद उपयोगी है। इसकी नस्ल से पैदा होने वाले पशु high milk production के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि इस नस्ल की बाजार में काफी डिमांड है।

Tourists और Locals में बढ़ा Excitement

Pushkar Fair ground में बुलबुल के आते ही लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। देशी ही नहीं, foreign tourists भी इस अनोखे भैंसे को देखने के लिए लाइन में खड़े नजर आए। कई पर्यटकों ने बुलबुल के साथ selfies और videos भी लीं।
लोग इसकी body structure, height और muscular build देखकर हैरान रह गए। कुछ टूरिस्ट्स ने कहा कि उन्होंने इतना विशाल भैंसा पहली बार देखा है।

मालिक ने बताया – “Bulbul हमारे परिवार जैसा है”

भैंसे के मालिक ने मीडिया से बातचीत में बताया, “मैंने बुलबुल को बहुत प्यार से पाला है। यह हमारे परिवार का हिस्सा है। लेकिन अब मैं इसे मेले में बेचने के लिए लाया हूं, ताकि कोई अच्छा पशुपालक इसे आगे और अच्छे से रख सके।”
उन्होंने बताया कि बुलबुल को रोजाना खास protein-rich feed, dry fodder, और nutrient supplements दिए जाते हैं। भैंसे की देखभाल के लिए एक अलग व्यक्ति भी रखा गया है, जो उसकी डाइट और ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान देता है।

Social Media पर Viral हुआ Bulbul

Pushkar Mela 2025 में जैसे ही बुलबुल की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, सोशल मीडिया पर यह भैंसा viral sensation बन गया। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर “#BulbulBuffalo” और “#PushkarMela2025” जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। लोग न सिर्फ इसकी ताकत और कद-काठी की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि इसे “Pride of Pushkar Mela” भी कह रहे हैं।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos