app-store-logo
play-store-logo
November 10, 2025

Delhi Red Fort Car Blast: लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, इलाके में मची अफरातफरी, कई लोग घायल, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

The CSR Journal Magazine

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ हादसा

Delhi Red Fort Car Blast: दिल्ली में रविवार शाम लाल किले के पास स्थित Red Fort Metro Station के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में अचानक Blast हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका दहशत में आ गया और मौके पर अफरातफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आसपास खड़े कुछ लोग भी आ गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 2 से 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Delhi Red Fort Car Blast: धमाके के बाद मची भगदड़

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शाम करीब 6 बजे के आसपास जोरदार धमाके की आवाज़ आई। लोग समझ नहीं पाए कि हुआ क्या है, और कुछ ही सेकंड में कार में आग के ऊंचे ऊंचे शोलों ने पूरे इलाके को दहला दिया। The CSR Journal के ख़ास बातचीत करते हुए मौके पर मौजूद बताया कि हम लाल किला घूम कर बाहर निकले ही थे कि जोरदार आवाज़ आई, सब लोग भागने लगे। दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद Fire Brigade की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और स्पेशल सेल

धमाके की सूचना मिलते ही Delhi Police और Special Cell की टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह Bomb Blast था या किसी तकनीकी खराबी के कारण धमाका हुआ। DFSL (Delhi Forensic Science Laboratory) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। आसपास लगे CCTV Footage को खंगाला जा रहा है ताकि धमाके की असली वजह पता चल सके।

क्या यह आतंकी साजिश? Delhi Terrorist Attack?

पुलिस अधिकारियों ने अभी तक किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि धमाके की वजह क्या है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं बम, सिलिंडर ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट। NIA को भी घटना की प्राथमिक जानकारी भेजी गई है ताकि जरूरत पड़ने पर जांच एजेंसी मौके पर पहुंच सके।

घायलों का इलाज जारी, जांच के घेरे में कई पहलू

दमकलकर्मियों और पुलिस टीमों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और आसपास के मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 से प्रवेश और निकास रोक दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कार वहां कब से खड़ी थी और उसका मालिक कौन है। वाहन का Registration Number मिल गया है और उसे ट्रेस किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने कार के अवशेषों को सील कर नमूने लिए हैं ताकि विस्फोटक सामग्री का पता लगाया जा सके।

सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता

इस घटना के बाद Red Fort और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आस-पास के बाजारों चांदनी चौक, दरियागंज और जामा मस्जिद में भी गश्त तेज कर दी है। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। लाल किले जैसे ऐतिहासिक स्थल के पास हुआ यह धमाका सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos