app-store-logo
play-store-logo
September 29, 2025

‘वीर हनुमान’ के ‘लक्ष्मण,’ बाल कलाकार वीर शर्मा और भाई की घर में लगी आग से हुई मौत 

The CSR Journal Magazine
Veer Sharma Death News: टेलीविजन चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की कोटा फ्लैट में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। छोटे स्टार के निधन की खबर से फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया।

आग लगने के बाद धुएं से दम घुटने से भाइयों की मौत

टेलीविजन एक्टर वीर शर्मा और उनके बड़े भाई शौर्य शर्मा की एक दुखद हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सोनी सब के पॉपुलर शो ‘श्रीमद रामायण’ में पुष्कल की भूमिका निभाने वाले 10 वर्षीय चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा (Veer Sharma) और 15 वर्षीय उनके भाई शौर्य शर्मा रविवार 28 सितंबर 2025 की सुबह कोटा स्थित उनके फ्लैट में लगी आग की चपेट में आने के कारण दुनिया को अलविदा कह गए। छोटे स्टार की मौत की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। फैंस से लेकर इंडस्ट्री तक में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

घर में अकेले सो रहे थे दोनों बच्चे

यह भयानक हादसा अनंतपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दीपश्री बिल्डिंग के चौथे मंजिल के एक फ्लैट के ड्राइंग रूम में लगी आग से हुआ। पुलिस के मुताबिक, जब यह घटना हुई तब दोनों बच्चे फ्लैट में अकेले सो रहे थे। उनके पिता भजन कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे, जबकि मां और एक्ट्रेस रीता शर्मा उस वक्त मुंबई में थीं। कोटा की पुलिस अधीक्षक एसपी तेजेश्वनी गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट लग रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि आग भले ही ड्राइंग रूम तक सीमित रही, लेकिन बच्चों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई है।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों ने तोड़ा दम

सर्कल इंस्पेक्टर सीआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा और तुरंत मदद के लिए दौड़े। जब वह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो बच्चों को बेहोश पाया और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों ने बिल्डिंग के अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल करके आग पर जल्दी काबू पा लिया, जिससे फायर ब्रेगड को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ी हालांकि आग से ड्राइंग रूम पूरी तरह से जल गया था।

परिवार ने उठाया बड़ा कदम

पुलिस ने बताया कि मां के मुंबई से लौटने के बाद दोनों भाइयों के शव परिवार को सौंप दिए गए। इस दुख की घड़ी में भी परिवार ने एक महान और ठोस कदम उठाते हुए बच्चों की आंखें नेत्र बैंक को दान करने का फैसला लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में BNSS अधिनियम की धारा 194 के तहत FIR दर्ज कर ली है और आग के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।

 भविष्य के बड़े सपने थे वीर और शौर्य के

वीर और शौर्य, अभिनेत्री रीता शर्मा और कोटा के एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के फैकल्टी मेंबर जितेंद्र शर्मा के बेटे थे। रीता शर्मा को क्रैश कोर्स (2022), क्राइम्स एंड कन्फेशंस (2021) और चाहतें (2025) के लिए जाना जाता है। हादसे के समय, जितेंद्र शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जबकि रीता मुंबई में थीं। वीर ने माइथोलॉजिकल टीवी सीरियल श्रीमद् रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्हें एक आगामी फिल्म में सैफ अली खान के बचपन की भूमिका निभाने के लिए भी चुना गया था। उनके बड़े भाई शौर्य एक मेधावी छात्र थे और IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

सफल कैरियर के बीच चले गए वीर

वीर शर्मा को सबसे ज्यादा पहचान मिली टीवी शो ‘वीर हनुमान’ से, जिसमें उन्होंने बाल लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी। उनकी आंखों की मासूमियत और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल छू लिया था। यही नहीं, वो सैफ अली खान की एक आने वाली फिल्म में उनके बचपन का किरदार निभाने वाले थे। इसके अलावा, वह सोनी सब टीवी के ‘श्रीमद रामायण’ में पुष्कल का अहम रोल कर रहे थे। इतनी छोटी उम्र में एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट हासिल करना वीर की प्रतिभा का सबूत था।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos