पाकिस्तान के लाहौर में बड़े धमाके की खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के स्थानीय न्यूज चैनल्स की ओर से लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाके की खबर सामने आई है। हालांकि भारत या पाकिस्तान की सरकार की ओर से किसी ने पुष्टि नहीं की है। लाहौर के इस सीरियल ब्लास्ट में कितने लोग हताहत हुए, इसकी भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन धमाके के बाद जो वीडियो वायरल हुए हैं उन्हें देखकर पता चलता है कि इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
📢एक और सबसे बड़ी खबर 📢
लाहौर सीरियल ब्लास्ट धमाके की यह दूसरी वीडियो सामने आ रही है
सीरियल ब्लास्ट धमाकों से पाकिस्तान का Lahore हिल गया है
चश्मदीद बोले रहे है मिसाइल से हुआ हमला #Blast #Lahore #OperationSindoor #IndiaPakistanWar #IndianArmy pic.twitter.com/2DQU7B6ejq— Bhanu Nand (@BhanuNand) May 8, 2025