Home Top Stories Haryana: बेटी ने बेरहमी से पीटा मां को, Video किया वायरल

Haryana: बेटी ने बेरहमी से पीटा मां को, Video किया वायरल

242
0
SHARE
daughter beats mother haryana
daughter beats mother haryana
 
Haryana: हरियाणा से दिल दहला देने वाला एक वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपनी मां को पीटते और अपशब्द बोलते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बचने के लिए बेड से उतरने की कोशिश करती है तब भी बेटी लगातार क्रूरता करती नहीं रुकती है। यूजर्स वीडियो देखकर भड़के उठे हैं और लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मां- बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार

मां शब्द किसी भी इंसान के जीवन में सबसे खूबसूरत शब्द होता है। मां और बेटी का रिश्ता दुनिया के हर रिश्ते से बढ़कर माना जाता है। एक मां अपनी पूरी ज़िंदगी अपनी बेटी में दोबारा जीती है। मां अपने बच्चों की खुशी के लिए अपना सुख-चैन सब कुर्बान कर देती है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी खून गुस्से से खौल उठेगा। एक लड़की अपनी मां को मारते और बुरा-भला कहते नजर आ रही है। मां उससे,” माफ कर दो, छोड़ दो,” की गुहार लगा रही है।  वायरल वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है, जिसमें बेटी मां पर अत्याचार और क्रूरता करती नजर आ रही है। महिला की आंखों में आंसू हैं और वह दर्द से रो रही है। लड़की ने मां के पैर दांत से काट दिए और मां को मारती रही। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। 

मां की हालत देख, सकते में लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बचने के लिए बेड से उतरने की कोशिश करती है तब भी बेटी लगातार क्रूरता करती नहीं रुकती। इस घटना को देखकर आंखों में आंसू आ जाएंगे। यह बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना है। यूजर्स ने आरोपी बेटी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। हर कोई सोच रहा है कि आखिर लड़की ने ऐसी दरिंदगी क्यों दिखाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Social Media Users रिएक्शन दे रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।   मिलेगा.