कनाडा में बढ़ती Gang War की दहशत: Punjabi Singer Channi Nattan के घर फायरिंग और Indian-origin Businessman Darshan Singh Sahsi की हत्या — Lawrence Bishnoi Gang ने दोनों की जिम्मेदारी ली
कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों और Punjabi Music Industry के बीच Gang War का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में Lawrence Bishnoi Syndicate और उससे जुड़े सदस्यों द्वारा लगातार दो बड़ी घटनाओं की जिम्मेदारी लेने से पुलिस और समुदाय दोनों में खलबली मच गई है।
Singer Channi Nattan के घर फायरिंग — “Warning Shot” बताया गया
British Columbia में मशहूर Punjabi Singer Channi Nattan के घर पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन घर की दीवारों पर कई बुलेट मार्क्स मिले हैं। कुख्यात Lawrence Bishnoi Gang से जुड़े सदस्य Goldy Dhillon ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली और इसे “warning shot” बताया। Goldy Dhillon ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह हमला किसी “personal rivalry” के कारण नहीं था, बल्कि यह सिंगर Sardar Khehra से जुड़ाव रखने वालों के लिए “message” है। उन्होंने कहा —“जो भी कलाकार Sardar Khehra के साथ काम करेगा या उससे जुड़ा रहेगा, वह safe नहीं रहेगा।” यह धमकी साफ तौर पर कनाडा में Punjabi artists को निशाना बनाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा लग रही है।
Businessman Darshan Singh Sahsi की हत्या — Bishnoi Gang का आतंक
इसी बीच, कनाडा के British Columbia में सोमवार सुबह भारतीय मूल के 68 वर्षीय बिजनेसमैन Darshan Singh Sahsi की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह Canam International नामक एक बड़ी clothing recycling company के अध्यक्ष थे।
Lawrence Bishnoi Gang से जुड़े Goldy Dhillon ने Facebook पर इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि Sahsi “drug trade” में शामिल थे और उन्होंने “extortion demands” को नज़रअंदाज़ किया था। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी तक हत्या का संबंध किसी extortion network से नहीं जुड़ा पाया गया है। IHIT ने जांच अपने हाथ में ले ली है और इसे “targeted attack” बताया है।
Sahsi — Recycling Industry के पायनियर
दरशन सिंह सहसी मूल रूप से राजगढ़ गांव (लुधियाना, पंजाब) के रहने वाले थे और 1991 में कनाडा शिफ्ट हुए थे। उन्होंने Canam International की स्थापना एक छोटे स्तर से की थी, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी clothing recycling companies में से एक है।
Satnam Singh Chahal, जो North American Punjabi Association से जुड़े हैं, ने कहा —
“Darshan Singh एक respected entrepreneur थे, जिन्होंने sustainability और environment के लिए सराहनीय कार्य किए।”
Canada Police ने दोनों मामलों को Targeted बताया
Vancouver Police और IHIT ने दोनों घटनाओं को “targeted attacks” बताया है। हालांकि, अब तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि ये हमले आपसी gang rivalry और influence war का परिणाम हो सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि Sahsi की हत्या के बाद एक silver Toyota Corolla में suspect फरार हुआ। वहीं Channi Nattan की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।
‘Terrorist Entity’ घोषित होने के बावजूद सक्रिय Bishnoi Syndicate
गौरतलब है कि हाल ही में Canadian Government ने Lawrence Bishnoi Syndicate को “terrorist entity” घोषित किया था, जिससे अधिकारियों को इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिक शक्तियां मिल गई हैं। इसके बावजूद, यह गैंग Surrey और British Columbia के कई हिस्सों में drive-by shootings को अंजाम दे चुका है।
Punjabi Industry में डर का माहौल
लगातार हो रही फायरिंग और हत्या की घटनाओं ने Punjabi singers, producers और entrepreneurs के बीच भय का माहौल बना दिया है। कई कलाकारों ने अपने tour schedules cancel कर दिए हैं, जबकि कुछ भारत लौटने की तैयारी में हैं।
म्यूज़िक इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है —“अब कनाडा में Punjabi artists के लिए काम करना पहले जैसा सुरक्षित नहीं रहा।”
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
मोबाइल तकनीक की दुनिया में एक बार फिर इतिहास रचते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना पहला ट्राई-फोल्ड (Tri-Fold) स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Trifold Smartphone दुनिया के...
The Severe Cyclonic Storm 'Montha' has inflicted extensive damage to agricultural lands, public infrastructure, and homes across Andhra Pradesh and the bordering southern districts...
विज्ञान जगत से आई एक दिलचस्प खोज ने पारंपरिक धारणाओं को झकझोर दिया है। नवीनतम अनुसंधान के अनुसार, बच्चों की अधिकांश बुद्धिमत्ता (Intelligence) उन्हें...