app-store-logo
play-store-logo
November 10, 2025

Delhi Red Fort Car Blast Death: दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, 24 लोग घायल, NIA और ATS ने संभाली जांच, मुंबई समेत कई शहर हाई अलर्ट पर

The CSR Journal Magazine
Delhi Red Fort Car Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण ब्लास्ट ने पूरे देश को दहला दिया है। रविवार शाम हुए इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाका इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई। दिल्ली पुलिस, Special Cell, ATS, और NIA की टीमें मिलकर इस धमाके की जांच में जुटी हैं।

Delhi Red Fort Car Blast: धमाके से लाल किला इलाका दहला

दिल्ली मेट्रो के लाल किला स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास शाम करीब 6:55 बजे एक कार में अचानक विस्फोट हुआ। धमाके के तुरंत बाद वहां आग लग गई जिसने कुछ ही मिनटों में आसपास की दो अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

दिल्ली पुलिस और NIA की संयुक्त जांच

घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, ATS (Anti-Terrorism Squad) और NIA (National Investigation Agency) की टीमें मौके पर पहुंची। जांच एजेंसियों ने इलाके को सील कर दिया है और कार के अवशेषों से सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, फॉरेंसिक टीम को कार के अंदर कुछ संदिग्ध तार और विस्फोटक पदार्थ के टुकड़े मिले हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह IED ब्लास्ट था या किसी अन्य तरह का विस्फोट।

Delhi Red Fort Car Blast Death: घायलों का इलाज जारी

घायलों को तुरंत LNJP Hospital और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 में से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों को जलन और धमाके से उड़ते मलबे के कारण चोटें आई हैं।

मुंबई, लखनऊ और जयपुर में अलर्ट

दिल्ली धमाके के बाद देशभर में Security Alert जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने सभी Vital Installations, रेलवे स्टेशन और मॉल्स पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को हाई अलर्ट पर रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ, वाराणसी, पटना और जयपुर में भी सुरक्षा एजेंसियों ने पेट्रोलिंग तेज़ कर दी है।

दिल्ली पुलिस की अपील

दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें। घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहना ज़रूरी है। घटना के बाद Red Fort, India Gate, Connaught Place, और Old Delhi Railway Station के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की Checking Process को भी सख्त कर दिया गया है। साथ ही, दिल्ली के सभी entry points पर पुलिस ने बैरिकेडिंग और वाहन चेकिंग बढ़ा दी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos