‘O’ Blood Group! तो आप फेवरेट फूड हैं Mosquitoes के
Mosquitoes And Blood Groups: क्या आपको लगता है कि दूसरों की तुलना में आपको ज्यादा मच्छर काटते हैं? अगर ऐसा है तो परेशान न हों। कई लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। हाल ही में US की पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ सायंस (Public Library Of Science) की रिपोर्ट के मुताबिक, मच्छरों का काटना जींस पर निर्भर करता है। अगर माता या पिता में से किसी एक या दोनों को ज्यादा मच्छर काटते हैं तो हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा हो। ऐसा ही भाई-बहनों के संबंध में भी होता है क्योंकि खून के रिश्ते होने पर जींस भाई-बहनों व माता-पिता से मिलते हैं। इतना ही नहीं, रिसर्च में खुलासा हुआ है कि O Blood Group वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं। तो आइए आज आपको बताते हैं, कि मच्छर किस चीज से आकर्षित होते हैं और किनको काटते हैं।
Blood Group और Mosquitoes
Mosquitoes And Blood Group: वैज्ञानिकों के मुताबिक, मच्छर हमारे Blood से Protein लेते हैं। एक रिसर्च के मुताबिक, O Blood Group वाले लोगों को A ब्लड ग्रुप की तुलना में दोगुना मच्छर काटते हैं। वहीं B ब्लड ग्रुप के लोगों को सामान्य रूप से मच्छर काटते हैं। दरअसल, हर एक ब्लड ग्रुप अपने अलग Protein या Antigens होते हैं। जैसे ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों के RBC में A Antigens होते हैं। B ब्लड ग्रुप वालों में B, AB वालों में A और B, O Blood Group वालों में A और B, दोनों नहीं होते। आम तौर पर कहा जाता है कि O Blood Group वाले लोगों की तरफ़ मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं। साल 1974 में एक रिसर्च की गई थी, जिसमें 102 लोगों पर अध्ययन किया गया और उसमें सामने आया कि O Blood Group वाले लोगों को Mosquito Bite की ज़्यादा समस्या होती है।
पसीने की गंध से होते हैं Mosquitoes आकर्षित
Mosquitoes And Blood Group: जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है, उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं। पसीने में Lactic Acid, Uric Acid और Amonia जैसे तत्व होते हैं, जिनसे मच्छर जल्दी आकर्षित होते हैं। यही वजह है कि Physical Excercise के दौरान भी मच्छर ज्यादा काटने लगते हैं। Female Mosquito Bite-एक रिपोर्ट के अनुसार, नर मच्छर की तुलना में मादा मच्छरों के काटने का डर अधिक रहता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, मादा मच्छरों में सूंघने की क्षमता अधिक रहती है। ऐसे में जैसे ही हमारे शरीर से Carbon Dioxide गैस निकलती है, वैसे ही मादा मच्छर हमारी ओर अधिक आकर्षित हो जाती है और काटती है। इसके साथ ही प्रजनन के दौरान Female Mosquitoes को कुछ पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जो उन्हें इंसानों के Blood से प्राप्त होती है।
Mosquitoes में देखने और रंग पहचानने की क्षमता
Mosquitoes में देखने और रंग पहचानने की क्षमता भी होती है। मच्छर लाल, नीले, बैंगनी और काले रंगों को आसानी से पहचान लेते हैं। इसलिए ऐसा मुमकिन है कि अगर आपने ऐसे किसी रंग के कपड़े पहने हैं तो आपको मच्छर ज्यादा काट रहे हों, जबकि आपके साथ सफेद या पीले रंग के कपड़े पहने शख्स को मच्छरों का पता भी न चले। Beer पीने से शरीर में Ethanol की मात्रा बढ़ जाती है। Ethanol मच्छरों को बहुत आकर्षित करता है। इसलिए बीयर पीने के बाद मच्छर ज्यादा आकर्षित होने लगते हैं और ज्यादा काटते हैं।
ऐसे बचें Mosquito Bite से
मच्छरों को ज्यादा आकर्षित करने के कुछ ऐसे कारण होते हैं जिनसे आप बच नहीं सकते। मसलन, आप अपना Blood Group नहीं बदल सकते। ऐसे में मच्छरों से बचाव ही आपके पास एकमात्र उपाय है। मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले ऐसे कपड़े पहनें, जिसमें आपका पूरा शरीर ढक जाएं। पंखे या कूलर के पास रहें। मच्छरदानी लगा के सोएं। Mosquito Bite से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हमें अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना जरूरी है। पानी वाली जगहों में मच्छरों का खतरा सबसे ज्यादा होता है। मच्छर के काटने से Dengue, Maleria और Chicken Gunia जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। इससे बचाव के लिए घरों में कीटनाशक, दवाइयां और Mosquito Repellent जैसे उपायों का सहारा लें। इसके अलावा, लहसुन की तीखी और कटु गंध मच्छर के काटने से, और यहां तक कि अपने घर में घुसने से भी रोकती है। इस उपाय का उपयोग करने के लिए आप लहसुन की कुछ कलियां पीसकर पानी में उबाल लें और जिस कमरें को आप मच्छर मुक्त रखना चाहते हैं वहां चारों ओर स्प्रे करें।
Nitrogen Gas Leak in Rajasthan Factory Claims Life, Over 40 Affected
A poisonous nitrogen gas leak in Beawar, Rajasthan killed the factory owner while it caused health issues for more than 40 nearby residents. During the night of Monday, the incident at Sunil Trading Company in the Badiya area killed multiple animals as well. A gas leak triggered by a tanker inside the factory warehouse rapidly moved through the nearby residential districts which created massive public alarm.
The factory owner, Sunil Singhal, fought to stop the leak the entire night. His desperate attempts to stop the leak failed, and his health continued to decline. The toxic gas took his life at a hospital facility in Ajmer after medical personnel received him for treatment. Locals within this area developed both breathing complications and irritated eyes. More than 60 people sought medical treatment at both state-operated and private hospitals located in the area.
Emergency Evacuation Performed to Stop Further Issue
Local officials, including the District Magistrate (DM) and Superintendent of Police (SP), alongside fire brigade teams, reached the site after receiving alert notifications. Security teams maintained continuous efforts until 11 pm to stop the gas leak and regain control of the situation. The authorities decided to evacuate all nearby areas as a safety measure.
Several pets, along with stray animals, died because gas fumes leaked from the factory. The quick spread of the leak placed the whole community in a state of panic. A quick investigation started to determine what caused the leak and authorities ordered complete closure of the factory to perform additional safety assessments. Local residents alerted Ward councilor Hansraj Sharma about the situation which enabled him to notify both the fire brigade and administration services for emergency response.
Ongoing Monitoring and Factory Inspection Ordered
The administration assured the public that the situation was under control, though many remain concerned about potential future risks. Authorities have also instructed a detailed inspection of the acid factory to prevent similar incidents. Emergency personnel, including the fire brigade, sealed the tanker and took necessary steps to contain the hazardous situation. Despite the immediate effects subsiding, the authorities continue to monitor the area closely.
This tragic incident highlights the need for better safety measures at industrial facilities to avoid such hazards in the future.
Anant Ambani Padyatra: जयकारे की गूंज, हनुमान चालीसा का पाठ करते 140 किमी लंबी पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी
Anant Ambani Padyatra: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इस दिनों द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। अनंत अंबानी ने 140 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की है। आज इस पदयात्रा का पांचवां दिन है। उन्होंने तय किया है कि वे अपना जन्मदिन 9 अप्रैल को द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन कर मनाएंगे। (Anant Ambani Latest News)
#WATCH | Devbhumi Dwarka, Gujarat: Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited, is on a ‘Padyatra’ from Jamnagar to Dwarkadhish Temple
He says, “The padyatra is from our house in Jamnagar to Dwarka… It has been going on for the last 5 days and we will reach in another… pic.twitter.com/aujJyKYJDN
— ANI (@ANI) April 1, 2025