app-store-logo
play-store-logo
August 27, 2025

PK का नीतीश पर हमला, कहा “20 साल CM रहे, अब Election से पहले नया Drama”

The CSR Journal Magazine
Bihar Politics में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है और Prashant Kishor ने CM Nitish Kumar पर बड़ा हमला बोला है। Jan Suraj Party के सूत्रधार PK ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 years से Bihar के Chief Minister हैं, लेकिन Industry Expansion और Employment के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब जब Jan Suraj Movement की धमक बढ़ी है तो चुनाव से कुछ महीने पहले New Industry Policy लाई जा रही है, जो सिर्फ Election Stunt है।

जनता का गुस्सा और विरोध

PK ने Audit Auditorium में आयोजित Bihar Badlav Ijlas Program को संबोधित करते हुए कहा कि जनता अब नेताओं से सवाल पूछ रही है। Stone Pelting on Minister’s Car पर उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकार ने जन आंदोलनों पर लाठियां बरसाई हैं, लेकिन अब जनता नेताओं का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि अगली बार जब नेता गांवों में जाएंगे तो लोग खुद उनका घेराव करेंगे।

भ्रष्टाचार और Cabinet विवाद पर निशाना

PK ने Ashok Choudhary और Vijay Choudhary के बीच चल रहे विवाद को “Loot ki Ladai” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि Ashok Choudhary जनता के पैसे से अपनी सांसद बेटी के साथ Helicopter Tours कर रहे हैं। पहले से inaugurate हुई योजनाओं का Re-Inauguration कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। PK ने कहा कि यह जनता के टैक्स के पैसों की खुली लूट है।

जनसुराज की उपलब्धियां और दबाव

PK ने दावा किया कि Jan Suraj Andolan के दबाव में सरकार ने Pension और Honorarium में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि PM Modi और Tejashwi Yadav तक अब Migration Issue पर बोलने लगे हैं, जबकि यह मुद्दा वर्षों से उपेक्षित था। PK के अनुसार, अगर जनसुराज का संघर्ष जारी रहा तो Bihar में असली बदलाव संभव होगा।

राष्ट्रीय राजनीति में विस्तार की तैयारी

PK ने कहा कि Jan Suraj Party केवल Bihar तक सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने दावा किया कि देश के 50% Hindus BJP के खिलाफ हैं और अगर उनमें से सिर्फ 20% भी Jan Suraj से जुड़ जाएं तो यह लड़ाई हमारी होगी। उन्होंने कहा कि Gandhi, Babasaheb Ambedkar, Lohia, Socialist और Communist Ideology मानने वाले लोग आजादी की लड़ाई में शामिल रहे, जबकि BJP की कोई भूमिका नहीं रही।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos